मेरा प्रिय विषय पर निबंध hindi essay on mera priya vishay

mera priya vishay par nibandh

दोस्तों आज मैं आपको मेरे फेवरेट सब्जेक्ट हिंदी के बारे में बताने जा रहा हूं कि जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब मुझे हिंदी पढ़ना कितना अच्छा लगता था । हिंदी विषय में मैं हमेशा अच्छे अंक लाता हूं । जब मैं पांचवी क्लास में पढ़ता था तब मुझे हिंदी के सब्जेक्ट में लिखी गई कविताएं , कहानी बहुत पसंद आती थी। हिंदी में मैं उन लेखकों के बारे में पढ़ता था जिन्होंने कई कविताएं लिखी हैं । उन कविताओं को पढ़कर मुझे बड़ा ही आनंद आता था अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि हिंदी भाषा को पढ़ने में मुझे आनंद क्यों आता है ।

mera priya vishay par nibandh
mera priya vishay par nibandh

http://www.motivationalstoriesinhindi.in/2017/06/essay-topics.html

दोस्तों मुझे पांचवी कक्षा से ही हिंदी विषय में रुचि थी। मैं हिंदी सब्जेक्ट को सबसे अच्छा सब्जेक्ट मानता हूं क्योंकि हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा है । मैं हिंदी विषय पढ़ने में रुचि इसलिए रखता हूं क्योंकि हिंदी में कविताएं , कहानी और जीवनी पढ़ने को मुझे मिल जाती हैं । जब मैं इन कविताओं को पढ़ता हूं तो मुझे बड़ा आनंद और गौरव महसूस होता है क्योंकि लेखकों के द्वारा उनकी कविताओं में मानव जीवन को दर्शाया जाता है । लेखक अपनी कविताओं के माध्यम से यह बताते हैं कि आज का व्यक्ति किस तरह से अपने जीवन को व्यतीत कर रहा है ।

मैं दसवीं में आ गया था तब मुझे हिंदी के साथ-साथ अन्य सब्जेक्ट की भी तैयारी करनी थी मुझे हिंदी सब्जेक्ट में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा समय देने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि मैं हिंदी सब्जेक्ट को बचपन से ही अच्छी तरह से पड़ता आ रहा हूं । मेरा सबसे ज्यादा समय अन्य सब्जेक्ट कों पढ़ने में लगता है । जब परीक्षा के बाद रिजल्ट आता था तब उस मार्कशीट में हिंदी के सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आते थे । मेरे घरवाले यह कहते थे की तुम हिंदी विषय में कम समय दिया करो क्योंकि यह तुम्हारा सबसे मजबूत विषय है । इस विषय को कम समय देकर अन्य जो सब्जेक्ट हैं उन विषयों को ज्यादा समय दिया करो जिससे तुम्हारे सभी सब्जेक्ट में अच्छे नंबर आएंगे ।

मेरे स्कूल के टीचर भी मुझे हिंदी में अच्छा पढ़ने वाला विद्यार्थी समझते थे । वह स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मुझे स्टेज पर बुलाते थे और मुझसे यह बोलते थे कि आप हिंदी की व्याकरण को इन विद्यार्थियों को पढ़ाओ अगर तुम्हें कुछ भी समझ में ना आए तो मुझसे पूछ लेना । सभी विद्यार्थी हिंदी का ज्ञान प्राप्त करने के लिए मेरे पास आते थे । मेरे घर के पड़ोस के बच्चे भी हिंदी सीखने के लिए मेरे पास आते थे और मैं उनको हिंदी सिखाता था । मैं जब उनको हिंदी सिखाता था तब मैं उनको कविताएं , कहानी और जीवनी बोलता था और वह लिखते थे । कुछ लोग यह भी कहते थे कि इस लड़के को कविता, कहानी पढ़ने का कितना शौक है ।

हिंदी हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा होने के साथ-साथ एक अच्छी और शुद्ध भाषा है । यह भाषा हमारे भारत में ही बोली जाती है । मैंने कई बार हिंदी की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है । जब किसी कार्यक्रम में हिंदी में निबंध प्रतियोगिता होती है तब मैं उस प्रतियोगिता में हिस्सा लेता हूं और उस प्रतियोगिता को जीतता हूं । उस प्रतियोगिता को जीतने के बाद मुझे इनाम भी दी जाती है । आज हमारे देश में अंग्रेजी सीखने और पढ़ने के लिए लोग आगे बढ़ रहे हैं । उसी तरह से में हिंदी के विषय को ठीक तरह से पढ़ कर हिंदी विषय में सफलता हासिल करना चाहता हूं । मुझे हिंदी की व्याकरण पढ़ने में बड़ा आनंद आता है और मेरा एक सपना है कि मैं हिंदी विषय की भाषाओं में कविताएं , कहानी और जीवनी लिखूं जिन कविताओं को पढ़कर लोग आनंद उठाएं । हिंदी सब्जेक्ट मेरा सबसे अच्छा सब्जेक्ट है ।

दोस्तों यह आर्टिकल mera priya vishay par nibandh आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *