नींबू के पेड़ पर निबंध essay on lemon tree in hindi

essay on lemon tree in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नींबू के पेड़ पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस निबंध को पढ़ते हैं । नींबू एक ऐसा पेड़ है जिससे हमें हरे पीले नींबू प्राप्त होते है ।नींबू का उपयोग हम कई तरह से अपने जीवन में करते हैं । मेरे घर के आंगन में एक नींबू का पेड़ लगा हुआ है ।

essay on lemon tree in hindi
essay on lemon tree in hindi

उस नींबू के पेड़ से हमें हरे पीले नींबू प्राप्त होते हैं और हम नींबू से शिकंजी बनाकर पीते हैं । नींबू का अचार भी हमारे घर में डाला जाता है । मेरी मां नींबू के पेड़ की रक्षा बहुत अच्छे से करती हैं । नींबू का पेड़ मेरी मां के द्वारा लगाया गया था । मैं बचपन से ही उस पेड़ को देखता आया हूं । मेरा बचपन उस नींबू के पेड़ के नीचे बीता हुआ है । जब भी मेरा खेलने का मन करता मैं नींबू के पेड़ के नीचे चला जाता था । मेरी बहन और मैं नींबू के पेड़ के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए खेलते थे ।

मैं बड़ा हुआ मेरे साथ साथ यह नींबू का पेड़ भी बढ़ा हुआ था । जब मैं इस नींबू के पेड़ को देखता तो मुझे बड़ा आनंद आता था क्योंकि गर्मियों के समय में मेरी मां नींबू की शिकंजी बनाकर पिलाती थी । जब मैं नींबू की शिकंजी पीता था तब मुझे बड़ा ही आनंद आता था । जब मेरे घर पर मेरे मित्र मुझे मिलने के लिए आते तब मेरी मां मेरे मित्रों को नींबू की शिकंजी बना कर पिलाती थी । मेरे सभी मित्र मेरे घर पर लगे नीम के पेड़ की प्रशंसा करते थे क्योंकि 12 महीने मेरे घर के नींबू के पेड़ में नींबू लगते थे ।

मेरी मां प्रतिवर्ष नींबू का अचार बनाती थी । मेरी मां के हाथ का नींबू का अचार बहुत ही स्वादिष्ट लगता है । मुझे मेरे घर के आंगन में लगा हुआ नींबू का पेड़ बहुत ही अच्छा लगता है । नींबू के पेड़ से मेरे घर की सुंदरता बहुत अच्छी लगती है । जो भी रिश्तेदार मेरे घर पर आते थे वह सभी नींबू के पेड़ की प्रशंसा करते थे क्योंकि नींबू के पेड़ में हरे भरे नींबू , गोल मटोल नींबू लगते थे । हमारे पड़ोसी भी नींबू के पेड़ की प्रशंसा किया करते थे ।

जब किसी पड़ोसी को नींबू की आवश्यकता पड़ती थी तब वह हमारे घर पर आकर नींबू तोड़ कर ले जाते थे । हमारे घर के आस-पास कहीं पर भी नींबू का पेड़ नहीं लगा हुआ था । हमारे मोहल्ले में सिर्फ हमारे घर पर ही नींबू का पेड़ लगा हुआ था । मैं आज बड़ा हो चुका हूं लेकिन मैं नींबू के पेड़ के पास जाकर प्रतिदिन  बैठता हूं क्योंकि नींबू के पेड़ के बगल में बैठने से मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है । आज भी मेरी मां नींबू के पेड़ की देखरेख बहुत अच्छे से करती हैं , नित्य प्रतिदिन उसमें पानी डालती हैं ।

मेरी मां नींबू के पेड़ के आसपास की साफ-सफाई रखती हैं । कई बार मेरे पिताजी ने नींबू के पेड़ को काटने के लिए कहा परंतु मेरी मां ने नींबू के पेड़ को काटने से मना कर दिया था । नीम के पेड़ से हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं ऐसा कहकर मां पिताजी को नींबू के पेड़ को काटने से रोक देती हैं । नींबू से हमें कई तिराहे के फायदे होते हैं ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख नींबू के पेड़ पर निबंध essay on lemon tree in hindi यदि पसंद आए तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *