केले के पेड़ पर निबंध essay on banana tree in hindi

essay on banana tree in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केले के पेड़ पर लिखे इस निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं  और केले के पेड़ पर लिखें  इस निबंध को  गहराई से पढ़ते हैं । केले का पेड़ लंबा होता है । इसमें जो फल लगता है वह गुच्छों में लगता है ।गुच्छों में तकरीबन 15 से 20 केले होते हैं ।

essay on banana tree in hindi
essay on banana tree in hindi

हमारे भारत देश में केले की पूजा की जाती है , केले को शुभ माना जाता है क्योंकि केले में विष्णु भगवान का वास  होता है । केले की फसल भी की जाती है जिससे काफी मुनाफा प्राप्त होता है । केला एक मीठा और स्वादिष्ट फल है । इसमें कई प्रोटीन पाए जाते हैं । केले का पेड़ घर के बगीचे में या खेत में लगाया जा सकता है । केलेे का पेड़ बहुत ही सुंदर दिखाई देता है , इसकी जड़ें बहुत ही मजबूत होती हैं । केले के पेड़ की पत्तियों को चारे के रूप में पशुओं को खिलाई जाती हैं ।

सबसे बड़ी बात यह है कि केले के पेड़ में लकड़ी नहीं होती है और केले का फल मौसम के हिसाब से प्राप्त नहीं होता है । यह 12 महीने प्राप्त होता है । केले के पेड़ से हमें कई प्रकार के लाभ होते हैं । केले का पेड़ हरा भरा रहता है जिससे हमारे आसपास की सुंदरता अच्छी लगती है । केले के पेड़ से जो केले का फल होता है उसको हम खाने में उपयोग लाते हैं । जिससे हमारे शरीर को प्रोटीन प्राप्त होता है । केले को खाने से शरीर की पाचन क्रिया ठीक रहती है ।

केले के पत्ते पर खाना भी खाया जाता है । साउथ इंडियन केले के पत्ते पर खाना खाते हैं । केले के पेड़ को हरा-भरा करने के लिए सबसे ज्यादा पानी लगता है । केले का पेड़ जमीन में अपनी पकड़ बहुत ही मजबूत बनाकर रखता हैं । केले के पेड़ की उत्पत्ति के बारे में ऐसा कहा जाता है कि केले के पेड़ की उत्पत्ति मलेशिया में हुई थी । केले की उत्पत्ति के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति तकरीबन 5000 साल पहले हुई थी । आज यह पेड़ पूरी दुनिया में फैल गया है ।

केला बहुत ही स्वादिष्ट फल है । केले का जो फल होता है वह गुच्छों के रूप में लगता है । केले के गुच्छों का रंग हरा होता है । जब केले  के गुच्छों का फल पक जाता है तब वह पीले रंग का हो जाता है और उसे हम खाते हैं । केले को खाने से तरह तरह के प्रोटीन हमारे शरीर को प्राप्त होते हैं । ऐसा कहा जाता है कि यदि केले के पेड़ को घर में लगाएं तो बहुत ही शुभ होता है । केले में कई तरह के प्रोटीन मौजूद होते हैं ।  केले  में फाइबर भी मौजूद होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।

केले में जो फाइबर होता है वह हमारे शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत करता है । केले से हमारे शरीर में ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है क्योंकि इसमें पोटेशियम तत्व होता है ।केले में शरीर के तनाव को कम करने का गुण भी होता है क्योंकि इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है । केले के माध्यम से हमारे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है क्योंकि इसमें विटामिन ए विटामिन बी प्रचुर मात्रा में होते हैं ।विटामिन ए विटामिन बी के साथ साथ केले में कार्बोहाइड्रेट भी पाया जाता है ।

केले को खाने से हमारे शरीर में खून बढ़ता है । केले को खाने से एनीमिया नामक बीमारी दूर होती है क्योंकि केले में आयरन पाया जाता है ।यदि शरीर के वजन को बढ़ाना है तो केला खाना चाहिए क्योंकि केला हमारे शरीर के वजन को बढ़ाता है । शरीर की हड्डियों को मजबूत करने के लिए भी केला खाया जाता है क्योंकि केले में कैल्शियम होता है । इस तरह से केले के पेड़ से हम काफी लाभ प्राप्त करते हैं । इसलिए केले के पेड़ का उपयोग हम सभी को करना चाहिए ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल केले के पेड़ पर निबंध essay on banana tree in hindi यदि पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *