दान की महिमा पर पौराणिक कथा Daan ki mahima story in hindi

Daan ki mahima story in hindi

काफी समय पहले एक राज्य में एक राजा था एक दिन उसके अंदर एक विचार आया यह जानने का की एक इंसान की मृत्यु के बाद उसके साथ क्या होता है और उसे कैसा लगता है.इस सवाल के जवाब के लिए अगले दिन उसने अपनी सभा में सभी मंत्रीगणों से इसके बारे में पूछा तो सभी राजा की बात सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए तभी राजा ने अपने पूरे राज्य में यह घोषणा करवा दी कि जो भी मुझे बताएगा कि मरने के बाद क्या होता है उसको मैं बहुत सारी स्वर्ण मुद्राएं दूंगा जब ये खबर राज्य में फैली तो हर कोई राजा की इस बात को सुनकर अचंवित था तभी उस राज्य में रहने वाले एक कंजूस व्यक्ति ने सोचा क्यों ना राजा की इस बात का जवाब देकर बहुत सारी स्वर्ण मुद्राएं कमाई जाए.

Daan ki mahima story in hindi
Daan ki mahima story in hindi

वैसे तो वह कंजूस था लेकिन अमीर था उसके पास बहुत सारी धन संपत्ति थी लेकिन वह हमेशा और पैसा कमाना चाहता था वह अपने पैसे को बिल्कुल भी खर्च नहीं करता.वह कंजूस व्यक्ति राजा के दरबार में अगले दिन उपस्थित हुआ उसने कहा महाराज मैं आपको बता सकता हूं की मरने के बाद क्या होगा इसके लिए मैं कुछ पल के लिए मरने के लिए भी तैयार हूं.राजा ने कहा कि तुम्हें कब्रिस्तान में मरे हुये व्यक्ति की तरह दफनाया जाएगा उसके बाद तुम्हें मुझे बताना पड़ेगा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ.

कंजूस व्यक्ति राजा की इस बात को मान गया कुछ समय बाद एक बहुत ही अच्छी अर्थी सजाई गई और उस अर्थी पर कंजूस व्यक्ति को लिटाया गया और कब्रिस्तान की ओर ले जाया गया.कब्रिस्तान में जाते वक्त एक फकीर जो उधर से गुजर रहा था उसने जब उस कंजूस व्यक्ति को देखा तो कहा कि कंजूस तेरे पास बहुत सारी धन संपत्ति है वैसे भी तू मरने वाला है मुझे कुछ दान कर दे वह बार-बार यही बात दोहरा रहा था.

फकीर बहुत दूर तक कंजूस व्यक्ति की अर्थी के पीछे गया जब वो कब्रिस्तान के पास आ गए तो कंजूस ने आखिर हार मानकर उस फकीर को कुछ बादाम के छिलके दे दिए और कुछ समय बाद उस कंजूस को कब्रिस्तान में दफना दिया गया और उस कब्र में केवल एक छेद किया गया जिससे मैं कंजूस सांस ले सके.

रात में जब वह कंजूस उस कब्र में दफन हुआ था तभी एक सांप उस कब्र के पास से गुजर रहा था उसको कब्र के अंदर छेद दिखा वह सांप उस छेद के जरिए कब्र के अंदर प्रवेश करना चाहता था जब उस कब्र के अंदर से कंजूस ने उस सांप को अंदर घुसते हुए देखा तो वह बहुत ही भयभीत हो गया.वह मरने से पहले ही बहुत तड़पने लगा उसको अपनी मौत नजदीक दिख रही थी तभी पास में पड़े बादाम के कुछ टुकड़े उस छेद पर आकर जा लगे और वह छेद बंद हो गया इस तरह से उस कंजूस की मृत्यु सांप से होते-होते बच गई.

सुबह जब राजा के सेवक उस कंजूस को कब्रिस्तान से बाहर निकालने आ गए तो वह अपने राजा के पास उस कंजूस को ले जाना चाहते थे लेकिन कंजूस पहले अपने घर गया और अपनी सारी धन-संपत्ति गरीबों में बांट दी और फिर वह राजा के समक्ष प्रस्तुत हुआ उसने राजा से अपने साथ हुए पूरे वृतांत को सुनाया की रात में उसके साथ क्या हुआ था उसने राजा से कहा कि वास्तव में दान ही सबसे बड़ा धर्म होता है मैं अपने पूरे जीवन में सिर्फ पैसा ही पैसा कमाता रहा मेने दान करने का बिल्कुल भी नहीं सोचा मैं बहुत ही कंजूस था

लेकिन मेरे दान किए हुए बादाम के छिलकों ने मेरी जान बचा ली वास्तव में दान हमारे काम आता है.अगर मैं इस दुनिया से चला जाता तो वैसे भी मेरी धन संपत्ति का क्या उपयोग होता मैं तो खुद उसका उपयोग नहीं कर पाता इसलिए हमें दान के महत्व को समझना चाहिए दान करना चाहिए. वास्तव में दान की महिमा बहुत बड़ी हैं.

दोस्तो इस आर्टिकल Daan ki mahima story in hindi को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *