नेवला और साँप की कहानी Mongoose and snake panchatantra story in hindi
Mongoose and snake panchatantra story in hindi
Mongoose and snake panchatantra story in hindi-काफी समय पहले की बात है कि एक गांव में एक ब्राह्मण और ब्राह्मणी रहते थे उनका एक लड़का था दोनों अपने लड़के से बहुत प्यार करते थे उन्होंने अपने घर में एक नेवला पाल रखा था वह दोनों उसको भी अपने बच्चे की तरह रखते थे और कहीं पर जाते थे तो उस नेवले को घर की सुरक्षा के लिए छोड़ जाते थे एक दिन की बात है शाम के समय ब्राह्मणी पास के ही कुए से पानी लेने के लिए गई जब वह पानी लेने के लिए गई तभी उसका छोटा बच्चा घर पर सो रहा था उसके पास में नेवला था तभी घर में कही से एक सांप घुस आया.

वह उस ब्राह्मणी के बच्चे की ओर बढ़ रहा था इतने में ही उसने उस सांप का रास्ता रोका और उस सांप को मार डाला उसका पूरा मुंह खून से लिपट चुका था ऐसा करने के बाद वह द्वार में जाकर खड़ा हुआ इतने में ही उधर से अपने सिर पर बर्तन रखे पानी भरकर लाई हुई ब्राह्मणी ने जब नेवले का खून से लिपता हुआ मुह देखा तो उसने सोचा कि जरूर ही इसने मेरे बच्चे को मार डाला फिर उसने अपने बर्तन नेवले के ऊपर गिरा दिए और एक लाठी से दे देकर उस नेवले को मार डाला.
उसके बाद वह कमरे में रोती हुई गई और जैसे ही कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि उसका बच्चा आराम से सो रहा था और पास में ही मरा हुआ सांप डला था यह सब देखकर ब्राह्मणी को समझने में ज्यादा समय नहीं लगा वह समझ चुकी थी कि जरूर ये सांप मेरे बच्चे को मारने के लिए आया होगा लेकिन नेवले ने इसको मार डाला.मेने बिना सोचे समझे ही उस बेचारे निर्दोष नेवले को मार डाला इसलिए दोस्तों हमें जीवन में कभी भी बिना सोचे समझे कोई बड़ा काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है ब्राह्मणी को बाद में बहुत पछतावा हुआ.
Related- हाथी और खरगोश की कहानी hathi aur khargosh ki kahani in hindi
हाथी और दर्जी की कहानी Hathi and darji story in hindi
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Mongoose and snake panchatantra story in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स कर बताये की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा अगर आप चाहें हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

एक बूढी औरत की आत्मकथा Ek budhiya ki atmakatha in hindi

जंगल में सूखा और शेरो की सभा

Very useful