चेतन भगत की जीवनी chetan bhagat biography in hindi

chetan bhagat biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेतन भगत के  जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस लेख  को पढ़ते हैं और चेतन भगत के जीवन परिचय के बारे में जानते हैं .

hetan bhagat biography in hindi
hetan bhagat biography in hindi

image source –https://www.bollywoodshaadis.com/articles

जन्म स्थान व् परिवार – चेतन भगत एक उपन्यासकार एवं लेखक हैं जिनका जन्म 22 अप्रैल 1974 को दिल्ली के  पंजाबी परिवार में हुआ था . इनके पिता का नाम श्रीनिवास अयंगर था जो एक आर्मी ऑफिसर थे . इनकी माता का नाम कोमलताम्म्ल था जो एक कृषि विभाग में सरकारी कर्मचारी थी .  इनका विवाह सन 1998 में अनुषा सूर्यनारायण से हुआ था .

शिक्षा – चेतन भगत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई धौला कुआं नई दिल्ली के सेना पब्लिक स्कूल से की थी . इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई में  आईआईटी एवं इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त  की थी . इसके बाद वह अहमदाबाद चले गए थे और अहमदाबाद से भारतीय प्रबंधन संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी .

हांगकांग का सफर – अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चेतन भगत हांगकांग चले गए थे . वहां पर चेतन भगत एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के पद के रूप में काम किया करते थे . बैंकर का  काम करने के  साथ साथ वह लिखने का काम भी किया करते थे . जब कई सालों तक उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर के पद पर काम किया इसके बाद उन्होंने लेखक एवं उपन्यासकार बनने का लक्ष्य बनाया .

हांगकांग से मुंबई आने से पहले उन्होंने यह निश्चय कर लिया था कि मुझे एक राइटर बनना है , कई उपन्यास लिखना है . उनका एक ही सपना था  उपन्यासकार बनने का  और  वह हांगकांग से वापस मुंबई आ गए थे .

चेतन भगत के उपन्यास – चेतन भगत ने अपना पहला उपन्यास 2004 में  लिखा था और उस उपन्यास का नाम फाइव  पॉइंट समवन है . चेतन भगत का दूसरा उपन्यास वन नाइट एक कॉल सेंटर है . जो गुड़गांव की एक कॉल सेंटर पर आधारित है और  यह उपन्यास 2005 को लिखा गया था . इसके बाद उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं . 2008 में उनकी एक किताब प्रकाशित हुई और उस किताब  का नाम था  द 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ .

इस किताब की कहानी अहमदाबाद के रहने वाले एक लड़के की है जो एक सफल व्यापारी बनना चाहता था . जिसका एक ही सपना था व्यापार करने का . 2014 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म किक से स्क्रीनप्ले कैरियर की शुरुआत की थी और भी कई उपन्यास चेतन भगत के द्वारा लिखे गए हैं जैसे कि 2009 में 2 स्टेटस , 2011 में रेवोलुशन 20 20 , 2012 में व्हाट यंग इंडिया वांट्स , 2014 में हाफ गर्लफ्रेंड , 2015 में मेक इन इंडिया ऑसम आदि  . अभी तक यह 19 उपन्यास लिख चुके  हैं  और 19 उपन्यासों में से चार उपन्यासों पर  फिल्म बन चुकी हैं .

पुरस्कार – भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के द्वारा चेतन भगत को पदक पुरस्कार प्राप्त हुआ है .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल चेतन भगत की जीवनी hetan bhagat biography in hindi आपको पसंद आए तो शेयर अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *