बोरिस पास्टर्नक की जीवनी Boris pasternak biography in hindi

Boris pasternak biography in hindi

Boris pasternak – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रूसी साम्राज्य के महान कवि , उपन्यासकार , साहित्यिक अनुवादक बोरिस पास्टनर्क के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और रूसी साम्राज्य के कवि बोरिस पास्टनर्क के जीवन परिचय के बारे में जानते हैं ।

Boris pasternak biography in hindi
Boris pasternak biography in hindi

Image source – https://en.m.wikipedia.org/wiki/Boris_Pasternak

बोरिस पास्टर्नक केेेेे जन्म स्थान व् परिवार के बारेे में – बोरिस पास्टर्नक रूसी साम्राज्य के महान कवि , साहित्यिक अनुवादक , उपन्यासकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं । बोरिस पास्टर्नक का जन्म मॉस्को के रूसी साम्राज्य मे 10 फरवरी 1890 को हुआ था ।बोरिस पास्टर्नक के पिता का नाम लियोनिद  पास्टर्नक है ।बोरिस पास्टर्नक के पिता एक कलाकार के रूप में कार्यरत थे ।

जो चित्रकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे ।बोरिस पास्टर्नक का परिवार समृद्ध परिवार था । बोरिस पास्टर्नक की माता जी का नाम रोजा काफमैन था । जो पियानो वादक के रूप में पहचानी जाती थी । इस तरह से बोरिस लियोनिदोविच पास्टर्नक का परिवार अपनी कलाओं के लिए पहचाना जाता था । बोरिस पास्टर्नक के पिता एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के सदस्य भी थे ।

बोरिस पास्टर्नक की शिक्षा के बारे में – बोरिस पास्टर्नक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने मां-बाप से प्राप्त की थी ।इसके बाद बोरिस पास्टर्नक  अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए मॉस्को चले गए थे । मास्को की एक जर्मन व्यायामशाला मे बोरिस पास्टर्नक अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने लगे थे । जब बोरिस पास्टर्नक शिक्षा प्राप्त कर रही थे तब उनकी रुचि पढ़ने में एवं संगीत सुनने में बहुत अधिक थी । जब बोरिस पास्टर्नक ने यह महसूस किया कि उनको संगीत सुनने में बहुत आनंद आता है तब बोरिस पास्टर्नक ने संगीत रचना का अध्ययन करने का फैसला किया था और वह 1904 से लेकर  1910  तक  तकरीबन  6 सालों तक  संगीत रचना का  अध्ययन  अपनी मेहनत और लगन से  करने  लगे थे ।

जिसके बाद  उन्होंने  1912  तक  अपने जीवन में  संगीत  का आदर्श  मान लिया  था  । जिसके बाद  वह   दर्शन का अध्ययन करने के लिए जर्मनी चले गए थे । जहां पर उन्होंने मारवर्ग विश्वविद्यालय मे अपना ऐडमिशन करवा लिया था और यहीं सेे उन्होंने तकरीबन 4 महीने तक  दर्शन शास्त्र का अध्ययन किया था । इस तरह से बोरिस पास्टर्नक ने अपने जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त की और कई दिनों तक बोरिस पास्टर्नक अध्ययन करने के लिए मेहनत करतेे रहे थे ।

बोरिस पास्टर्नक को कई उपन्यास लिखने के लिए  डॉक्टर जिवागो के लेखक के रूप में भी जानते हैं , कई लोग बोरिस पास्टनर्क को डॉक्टर जिवागो भी कहकर  संबोधित करते थे ।

बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखी गई  पुस्तक के बारे में – बोरिस पास्टर्नक एक महान रूसी साम्राज्य के कवि , साहित्यिक अनुवादक एवं उपन्यासकार के रूप में पहचाने जाते हैं । बोरिस पास्टर्नक ने कविताओं की अपनी पहली पुस्तक माई सिस्टर लिखी थी । जिस पुस्तक मे बोरिस पास्टर्नक ने मेरी बहन के संबंध में लिखा था । जिस पुस्तक को काफी लोगों ने पसंद किया था । इसके बाद बोरिस पास्टर्नक ने सन 1917 को लाइफ पुस्तक भी लिखी थी । जिसमें उन्होंने जीवन में घटनेे वाली घटनााओं को विस्तृत रूप से बताया है । इसीलिए बोरिस पास्टर्नक ने इस पुस्तक का नाम लाइफ रखा था क्योंकि इस पुस्तक में लाइफ के बारे में बताया गया है ।

बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखे गए नाटकों के बारे में –  बोरिस पास्टर्नक एक महान समृद्ध शाली  उपन्यासकार के रूप में पहचानेेे जाते हैं । बोरिस पास्टर्नक ने समाज को सही रास्तेेेेेे पर लाने के लिए कई नाटक लिखेे हैं । जिन नाटकों में बोरिस पास्टर्नक ने मनुष्य के जीवन के बारेे में बताया है । बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखा गया नाटक गोएथे सबसे प्रसिद्ध नाटकों  में से एक है । जिस नाटक को जिस व्यक्ति ने पढा़ वह व्यक्ति बोरिस पास्टर्नक का फैन बन गया था । आज भी बोरिस पास्टर्नक की इस पुस्तक को पढ़ने के बाद बहुत आनंद आता है ।

इसके बाद  बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखी गई  नाटक की पुस्तक  शिलर है । जिस पुस्तक को भी कई लोगोंं ने पसंद किया था । बोरिस पास्टर्नक जब भी कोई पुस्तक लिखते थे तब वह अपनेे जीवन में घटित घटनाओं से मिले अनुभव को भी वह अपने द्वारा लिखे गए लेख में साझा करते थे । इसके बाद बोरिस पास्टर्नक अपने जीवन में एक सफल कवि बनते चले गए और उनके द्वारा लिखे गए लेखों को सभी लोग पसंद करने लगे थे । इसके बाद बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखा गया नाटक   काल्डेरोन डी  ला बारका  है । जिस पुस्तक ने बोरिस पास्टर्नक को सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया है ।

बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखे गए उपन्यास के बारे में – बोरिस पास्टर्नक एक ऐसे रूसी साम्राज्य के कवि थे जिन्होंने संगीत के क्षेत्र में जाना चाहा था । परंतु जब उन्होंने संगीत से जायदा लेख लिखने में अपनी रुचि देखी तब बोरिस पास्टर्नक ने संगीत के क्षेत्र को वही छोड़कर लेख लिखना प्रारंभ कर दिया था । जिसके बाद बोरिस पास्टर्नक ने कई उपन्यास लिखे थे । बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखा गया सबसे अच्छा उपन्यास रूसी क्रांति था ।जिस उपन्यास को 1905 में बोरिस पास्टर्नक के द्वारा लिखा गया था ।

जब बोरिस पास्टर्नक ने यह उपन्यास लिखा तब काफी लोगों ने इस उपन्यास को पढ़ा और बोरिस पास्टर्नक  की तारीफ की थी । इसके बाद बोरिस पास्टर्नक ने द्वितीय विश्व युद्ध पर भी एक उपन्यास लिखा था । जब द्वितीय विश्व युद्ध पर उन्होंने यह उपन्यास लिखा तब उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की विस्तृत जानकारी संक्षिप्त रूप से इस उपन्यास में लिख दी थी और पूरे विश्व में यह पुस्तक प्रकाशित की गई थी । जिस पुस्तक को पढ़ने के बाद कई लोगों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में जानकारी प्राप्त की थी ।

इस पुस्तक के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब बोरिस पास्टर्नक  ने यह पुस्तक लिख ली थी तब वह इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए यूएसएसआर मे प्रकाशन के लिए गए हुए थे । परंतु यूएसएसआर ने इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए मना कर दिया था । परंतु यही पुस्तक उनकी सबसे अच्छी पुस्तक रही है । जिस पुस्तक के छपने के बाद उनकी प्रशंसा की गई थी । इस पुस्तक के लिए उनको सम्मानित भी किया गया था ।

बोरिस पास्टर्नक को उनकी मेहनत और अच्छे लेख लिखने के लिए मिले अवार्ड के बारे में – बोरिस पास्टर्नक को कविताएं , नाटक , उपन्यास की बेहतरीन पुस्तक लिखने के लिए 1958 मे एक बेहतरीन साहित्यकार के लिए नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था । जिस पुरस्कार को पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है वह पुरस्कार बोरिस पास्टर्नक ने प्राप्त किया और प्राप्त करने के बाद अपना और अपने परिवार का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरजस्त आर्टिकल बोरिस पास्टर्नक की जीवनी Boris pasternak biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *