बस की यात्रा पर कविता Bus ki yatra poem in hindi

Bus ki yatra poem in hindi

दोस्तों बस की यात्रा करने का बहुत से लोगों का शौक होता है। बहुत से लोग बस से यात्रा करके देश के कई तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हैं।

देश के कई अन्य स्थलों की यात्रा भी वह बस के द्वारा करते हैं। कई लोगों को बस से यात्रा करना बेहद पसंद होता है, कई लोगों को तो रोजाना ही यात्रा करना पड़ती है।

Bus ki yatra poem in hindi
Bus ki yatra poem in hindi

बस की यात्रा पर आज हम आपके लिए लाए हैं कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को

बस से यात्रा करने हम चले

देश में भ्रमण करने हम चले

अपने घर से दूर हम

तीर्थ स्थलों की यात्रा करने हम चले

 

बस की यात्रा में पर्वत पहाड़ दिखते

हरे भरे पेड़ और झाड़ दिखते

बस से बाहर का नजारा साफ़ दिखता

उछलते नदियों का नजारा साफ दिखता

 

अपनों के साथ जब यात्रा करता

साथ रहने का मौका मुझे मिलता

खुशहाली जीवन में होती

मेरे चेहरे पर मुस्कान होती

 

झूलते हुए हम बस में चलें

बाहर का नजारा देखते चलें

बस से यात्रा करने हम चले

देश में भ्रमण करने हम चले

दोस्तों बस की यात्रा पर मेरे द्वारा लिखित यह कविता Bus ki yatra poem in hindi आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। हमारी इस कविता को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे इस तरह के बेहतरीन लेख हम आपके लिए ला सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *