बस की आत्मकथा निबंध bus ki atmakatha essay in hindi

bus ki atmakatha essay in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं बस की आत्मकथा को . चलिए अब हम इस काल्पनिक आर्टिकल को पढ़ते हैं और बस की आत्मकथा को जानते हैं .

bus ki atmakatha essay in hindi
bus ki atmakatha essay in hindi

मैं एक बस बोल रही हूं , मेरा काम लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान एवं एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाना है . मैं अपने द्वारा सभी लोगों की यात्रा को सफल बनाती हूं . जब से इस विश्व में मेरा जन्म हुआ है तब से मैंने सभी लोगों की यात्रा को मंगलमय बनाई है . मेरे  माध्यम से सभी लोग कम समय में एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचते हैं यह सब मेरे कारण ही संभव हो पाया है . मैं एक बस बोल रही हूं , मेरे माध्यम से एक बार में कई लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक  पहुंचते हैं .

मुझे इंसान की यात्रा को मंगलमय बनाने  के लिए बनाया गया है . मुझे हर क्षेत्र , हर राज्य यवं सभी देशों में यात्रा के लिए बनाया गया है . मुझे कई रंगो में बना कर तैयार किया गया है . 1 मंजिला से लेकर 2 मंजिला  तक मेरा निर्माण किया गया है . मुझे चलाने के लिए एक ड्राइवर भी रखा जाता है . मैं अपनी मर्जी से नहीं चलती हूं मुझे चलाने के लिए एक ड्राइवर  रखा जाता है .

मुझे बनाने के लिए सबसे पहले कारखानों में ढांचा बनाया जाता है फिर मुझे  रंग बिरंगी  बनाया जाता है फिर मुझमें एक इंजन लगाया जाता है , मेरे अंदर कई सीटें लगाई जाती हैं जिन सीटों पर आप सभी लोग बैठकर अपनी यात्रा करते हैं . जब मुझे किसी तरह की कोई समस्या होती है तब मेरी समस्या हल  करने के लिए मैकेनिक बुलाया जाता है और वह  मैकेनिक मेरे पुर्जो की मरम्मत करता है  . मेरे निर्माण से इंसान की यात्रा मंगलमय हुई है .

जिस यात्रा को करने  के लिए बहुत समय लगता था आज कुछ ही समय में मेरे माध्यम से  यात्रा पूरी हो जाती है . यह सब मेरे निर्माण के बाद भी संभव हो पाया है . मैं डीजल से चलती हूं , बिगर डीजल की में आगे नहीं बढ़ती हूं . मेरे अंदर एक बार में कई अधिक व्यक्ति बैठ सकते हैं और अपनी यात्रा को पुरा कर  सकते हैं . मैं हमेशा यही दुआ करती हूं कि  आप सभी लोगों की यात्रा मंगलमय हो . मेरे बिना यात्रा करना बहुत ही कठिन है . जो भी व्यक्ति मेरे माध्यम से यात्रा करता है उसकी यात्रा मंगलमय होती है .

मुझे तरह-तरह के रंगों में बनाया गया है . कभी मुझे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए ले जाया जाता है तो कभी मुझे यात्रा के लिए ले जाया जाता है . मैं तो यही कहना चाहती हूं कि मैं आप लोगो को इसी तहत से यात्रा कराती रहू . आज मुझे बेहतर से बेहतर बना लिया गया है . आज मेरे अंदर आप सभी लोगों के मनोरंजन के लिए टीवी लगा दिए गए हैं .

आप सभी को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए मेरे अंदर ए सी भी लगाए गए हैं . गर्मियों  के समय में भी आप मेरे अंदर बैठकर यात्रा कर सकते हो . मेरे माध्यम से लाखों-करोड़ों लोग यात्रा करते हैं . मुझे बड़ा गर्व होता है कि लोग मेरे माध्यम से अपनी यात्रा को मंगलमय बनाते हैं .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त लेख बस की आत्मकथा निबंध bus ki atmakatha essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *