निधिवन का रहस्य व् इतिहास Nidhivan vrindavan ka rahasya in hindi

निधिवन का रहस्य व् इतिहास

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं निधिवन के रहस्य एवं इतिहास के बारे में जानकारी आप उसे जरूर पढ़े और वृंदावन के निधिवन के रहस्य के बारे में जाने तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

Nidhivan vrindavan ka rahasya in hindi
Nidhivan vrindavan ka rahasya in hindi

वृंदावन का निधिवन और वहां का मंदिर एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। निधिवन दोपहर में भी खुला रहता है और शाम को बंद हो जाता है। निधिवन के कई रहस्य हैं जो आज हम जानेंगे

निधिवन को घूमने का समय सुबह से शाम तक रहता है इसमें आप निधिवन के अंदर के सारे दृश्य देख सकते हैं। निधिवन में भ्रमण करते समय आपको मंदिर एवं निधिवन के कई तरह के पेड़ पौधे आदि देखने को मिलेंगे, जहां पर आपको हर समय कई सारे श्रद्धालु देखने को मिलते हैं क्योंकि निधिवन अपने आप में एक अद्भुत स्थान है।

आज निधिवन देश दुनिया में प्रसिद्ध है तो चलिए निधिवन के रहस्य के बारे में जानते हैं

निधिवन का रहस्य– निधिवन के बारे में कई रहस्य की बातें सुनने को मिलती हैं एवं वहां के लोगों ने कई तरह के अनुभव भी किए हैं जो काफी अद्भुत है। निधिवन के बारे में कहा जाता है कि निधिवन में जितने भी पेड़ पौधे हैं वह शाम के समय गोपियां बन जाती हैं और श्री कृष्ण के साथ रासलीला एवं नृत्य करते हैं, वहां के पुजारी मंदिर में रोज श्री कृष्ण के लिए बिस्तर सजाते हैं एवं उनके लिए पान का बीड़ा, नीम की दातून एवं लड्डू आदि भी रख देते हैं।

इसके साथ में श्रंगार का सामान भी रखा जाता है और फिर निधि वन एवं मंदिर को तालो के जरिए बंद कर दिया जाता है लेकिन फिर भी आश्चर्य की बात यह है कि जब सुबह मंदिर में इस जगह पर यह सब सामान देखा जाता है तो बिस्तर देखने पर ऐसा महसूस होता है कि यहां पर कोई सोया हो, नीम की दातून की हुई होती है और लड्डू खाए हुए होते हैं और जो श्रंगार रखा जाता है वह इधर-उधर बिखरा हुआ होता है।

कहने का तात्पर्य यह है कि यह सब देखने पर प्रतीत होता है कि इन चीजों का उपयोग हो गया हो यह सब देखने में काफी आश्चर्य महसूस होता है। इतना ही नहीं जो प्रसाद शाम के समय बच जाता है वह प्रसाद मंदिर में ही छोड़ दिया जाता है और सुबह प्रसाद नहीं दिखता, इस तरह की आश्चर्यजनक घटनाएं निधिवन एवं मंदिर मैं होती हैं।

इस तरह की आश्चर्यजनक घटनाओं की वजह से ही निधिवन काफी प्रसिद्ध है। यहां पर श्रद्धालु देश दुनिया से भ्रमण करने के लिए आते हैं।

इसके अलावा यह कहां जाता है कि निधिवन में रात के समय ताले लगा दिए जाते हैं और मंदिर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है वैसे तो मंदिर या निधिवन में कोई भी व्यक्ति रात को नहीं रुक सकता लेकिन गलती से जिसने भी निधिवन के इस दृश्य को देखा है कुछ ही दिनों में उसकी मौत हो जाती है या वह अगले दिन पागल हो जाता है

इसी वजह से निधिवन के आसपास जो भी घर हैं ज्यादातर घरों में निधिवन की तरफ खिड़कियां नहीं है और यदि खिड़कियां हैं तो कोई भी व्यक्ति खिड़कियों से बाहर देखने की कोशिश नहीं करता क्योंकि ऐसा भी कहा जाता है कि जो भी निधिवन के दृश्य को देखता है वह अंधा हो जाता है।

वास्तव में निधिवन काफी अद्भुत स्थान है हमें मथुरा के वृंदावन में स्थित निधिवन के दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *