भोजन की बर्बादी पर निबंध व् कविता Food wastage Essay, Poem in Hindi
Food wastage Essay in Hindi
आज हम आपके लिए लाए हैं भोजन की बर्बादी पर लिखा निबंध. आप इसे पढ़ें और भोजन की बर्बादी को रोकने का प्रयत्न करें तो चलिए पढ़ते हैं इस आर्टिकल को.
हमारा भारत देश एक बहुत बड़ा देश है, भारत देश की जनसंख्या भी अधिक है. हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि इस पूरी दुनिया में आज कई ऐसे लोग हैं जो भोजन की बर्बादी करते हैं, कोई जानबूझकर करता है तो कोई ना समझी में करता है लेकिन वास्तव में भोजन तो बर्बाद ही होता रहता है. आज हम देखें कि देश दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनको दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पाता है. कई लोग भोजन की कमी की वजह से मारे जाते हैं और अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं. हम सभी को भोजन की बर्बादी को रोकने की जरूरत है और इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि भोजन की बर्बादी हमारे जीवन की बर्बादी है.
भोजन की बर्बादी कैसे होती है- भोजन की बर्बादी लोग कई तरह से करते हैं हमारे भारत देश में कई ऐसे लोग हैं जो अन्न के एक-एक दाने को बड़ा ही कीमती समझते हैं और अन्न को यूं ही बर्बाद नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अन्न की महत्वता को नहीं समझते और अन्न को बर्बाद करते हैं. अन्न की बर्बादी कई शादी समारोह, कार्यक्रमों के अवसर पर भी होती है दरअसल शादी समारोह में लोग अत्याधिक भोजन परोस देते हैं और सामने वाला व्यक्ति अपनी थाली में भोजन छोड़ देते है इस तरह से शादी ब्याह एवं समारोह में भोजन की बर्बादी होती है.
कई बार लोग भोजन पकाने के लिए कई तरह की सब्जी, फल फूल आदि को ज्यादा खरीद लेते हैं लेकिन वो रखे रखे खराब हो जाते हैं और इस तरह से भोजन की बर्बादी होती है. किसी किसी को तो थाली में खाना छोड़ने की ही आदत होती है वह ज्यादा खाना ले लेते हैं और यूं ही थाली में छोड़ देते हैं और भोजन की बर्बादी करते हैं. कई तरह के फल फूल सब्जियों को भी जब मंडियों में बेचने के लिए लाते हैं तो कई वाहनों की उचित सुविधा नहीं होने की वजह से घर लोट जाते हैं या कई दिनों बाद ला पाते हैं जिस वजह से उनके फल फूल एवं सब्जियां खराब हो जाती है और किसान अपने आपको कोसता है.
कई बार लोग अपने घरों के रेफ्रिजरेटर में खाद्य सामग्री रखकर भूल जाते हैं और वह खराब हो जाती है. कई बार लोग जब बाजार में जाते हैं तो कई तरह के फल फूल एवं सब्जियों को अधिक ले लेते हैं जिस वजह से सब्जियां एवं फल फूल बर्बाद हो जाते हैं इस तरह से फल फूल, सब्जियां एवं कई तरह के खाद्य पदार्थों की बर्बादी के कई कारण हैं हम सभी को इन्हें रोकना चाहिए.
भोजन की बर्बादी रोकने के उपाय- हम सभी को चाहिए कि हम भोजन की बर्बादी को रोके. भोजन की बर्बादी रोकने के लिए हमें चाहिए कि हम समझे कि भोजन हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि हम इसी तरह से भोजन बर्बाद करेंगे तो आने वाले समय में हमारे साथ भी जरूर ही बुरा होगा. भोजन की बर्बादी रोकने के लिए हमें चाहिए कि हम अधिक फल, सब्जियां ना खरीदें, जिनका हम जितना उपयोग कर सकें उतनी ही सब्जियों को खरीदें.
हमें चाहिए हम अधिक भोजन को गरीबों, भिखारियो में बाटे जिससे भोजन की बर्बादी ना हो और भोजन का सदुपयोग हो सके. हमें चाहिए कि हम शादी विवाह एवं अन्य समारोह में मेहमानों को जरूरत पड़ने पर ही भोजन दें, अधिक मात्रा में भोजन यदि हम उन्हें देते हैं और यदि वह यूं ही अपनी थाली में छोड़ देते हैं तो काफी मात्रा में भोजन की बर्बादी होती है इससे हमको, हमारे देश को काफी नुकसान होता है.
हमें चाहिए कि यदि हमारे गांव से लेकर शहर तक उचित परिवहन व्यवस्था नहीं है तो इसकी और हम सभी जागरूक हो और सरकार को इसके प्रति उचित कदम उठाने की सलाम दें तो जरूर ही हम सभी इन समस्याओं को रोक सकते हैं और भोजन एवं अन्न की बर्बादी को रोककर देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते हैं.
poem on food wastage in hindi
भोजन की बर्बादी हम क्यों करते हैं
खुद से ही धोखा हम क्यों करते हैं
रोंको इस बर्बादी को खुशी खुशी जीवन जीते हैं
आओ हम सब गरीबों की मदद करते हैं
पड़ा है भोजन यूं ही बर्बाद हो रहा है
देखो अन्न देवता तुमसे रुष्ट हो रहा है
क्यों सोच विचार तुम ना करते हो
भोजन की परवाह क्यों ना तुम करते हो
समारोहों में तुम भोजन इतना क्यों परसते हो
क्यों भोजन तुम बर्बाद यूं ही करते हो
भोजन की बर्बादी अब रोको तुम
गरीब और भूखो पर दया करो तुम
- संतुलित आहार पर निबंध Essay on balanced diet in hindi
- विश्व खाद्य दिवस पर निबंध world food day essay in hindi
हमें भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए हर संभव प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि भोजन या अन्न है तो हमारा जीवन है. दोस्तों मेरे द्वारा लिखा भोजन की बर्बादी पर यह आर्टिकल Food wastage Essay, Poem in Hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं धन्यवाद.
Dear Sir aap humari help kre sir hum
Ye santhan se jurna Chahta hu Sir hum Guwahati Assam se hu Sir Guwahati me bhut hotal and restaurants hai Jo ki bhut Sara food West karte hai agar aapki madad mil Jaye to food garibo me baat Diya jay dhanywad Sir