बंधुआ मजदूर पर निबंध Bandhua mazdoor essay in hindi

Bandhua mazdoor essay in hindi

आज हमारे देश में कई लोग मजदूरी करने के लिए घर से बाहर जाते हैं और अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। पुराने समय में जो साहूकार होते थे वह गरीब लोगों को कम पैसे देकर उनसे कई सालों तक काम करबातें थे, कई लोग तो अपनी पूरी जिंदगी उनके यहां पर काम करके बिता देते थे। साहूकार लोग कुछ लोगो को बंधुआ मजदूर बनाकर उनको काम करने के लिए मजबूर करते थे और उन लोगों पर अत्याचार करते थे फिर ना तो उन लोगों को अच्छा पैसा देते थे और ना ही उनको ठीक से खाना खाने को देते थे । जो व्यक्ति बंधुआ मजदूरी के चंगुल में फंस जाते थे उनकी कई पीढ़िया इस बंधुआ मजदूरी की गिरफ्त में आ जाती थी और साहूकार उनसे बंधुआ मजदूरी करवाते थे।

Bandhua mazdoor essay in hindi
Bandhua mazdoor essay in hindi

https://www.patrika.com/azamgarh-news/bonded-labor-continues-in-azamgarh-1276976/

बंधुआ मजदूरी हमारे देश की सबसे बड़ी सामाजिक समस्या हैं जिसको हमें खत्म करना है । बंधुआ मजदूरी के कारण कई लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं और वह अपना सारा जीवन एक व्यक्ति के घर पर काम करके खराब कर देते हैं । आज हमारे देश में बंधुआ मजदूरी जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कई कानून बनाए गए हैं जिसके द्वारा उन लोगों को सजा दी जाती है । जो लोग गरीब लोगों की गरीबी का फायदा उठाकर उनको थोड़ा पैसा देकर उनसे हमेशा के लिए मजदूरी करवाते हैं और उनको कैद करके रखते हैं वो हमारे देश के मुजरिम हैं। वह हमारे देश के गरीब लोगों को परेशान करते हैं इन लोगों को हमारे देश के कानून के हिसाब से सजा दी जाती है ।

हमारे समाज के लिए यह शर्म की बात है की कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों से अपने घरों में काम करवाते हैं जिन बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहिए उन बच्चों से वो काम करवाते हैं जिससे उनकी जिंदगी खराब हो जाती है और वह किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ पाते । जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब हमारे देश के कई लोग अंग्रेजो के द्वारा प्रताड़ित किए जाते थे और वह अंग्रेजों की प्रताड़ना को सहन करते थे लेकिन आज हम आजाद हैं और हमारे देश के कानून में सभी को समानता का अधिकार है फिर भी कुछ लोग गरीब लोगों की गरीबी का फायदा उठाकर उनको बंधुआ मजदूर बनने के लिए मजबूर करते हैं यह सही बात नहीं है ।

हमें हमारे देश को मजबूत करने के लिए इस बंधुआ मजदूरी को खत्म करना होगा। अगर कोई हमारे ऊपर अन्याय करता है तो हमको इस बात की खबर सरकारी डिपार्टमेंट या पुलिस थाने में करनी चाहिए जिससे कि जो व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है या बंधुआ मजदूरी करने के लिए मजबूर कर रहा है उसको सरकार के द्वारा सजा दिलाई जा सके । यह प्रथा राजा महाराजाओं के जमाने से ही चली आ रही है लेकिन बढ़ती हुई जनसंख्या और बदलती हुई दुनिया में आज ऐसी प्रथाओं को खत्म करना आवश्यक हो गया है।हमारे देश में श्रम विभाग भी बनाए गए हैं अगर किसी मजदूर पर कोई व्यक्ति अन्याय करता है, काम करवाने के बाद उस व्यक्ति को मजदूरी नहीं देता है तो उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी और उस व्यक्ति को सजा भी दी जाएगी ।

कई परिवार तो कई सालों तक बंधुआ मजदूरी के चंगुल में फंसे रहते हैं और इन परिवार की लड़कियों पर अन्याय किया जाता है इनकी लड़कियों को बुरी नजर से देखते हैं और उनकी इज्जत के साथ खेलते हैं यह उस परिवार पर अन्याय है और इस अन्याय को करने वाला व्यक्ति सजा का हकदार है और उसको इस दुनिया में रहने का कोई भी हक नहीं है। ऐसे व्यक्ति को समाज से बाहर कर देना चाहिए और उसका बहिष्कार करना चाहिए।

दोस्तों हमें बताएं कि बंधुआ मजदूरी पर लिखा गया हमारा ये आर्टिकल Bandhua mazdoor essay in hindi आपको कैसा लगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *