गर्मी ऋतू में क्या क्या परिवर्तन दिखाई देते है निबंध Garmi ritu main kya kya parivartan dikhai dete hai essay in hindi

Garmi ritu main kya kya parivartan dikhai dete hai essay in hindi

Garmi ritu – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गर्मी ऋतु में क्या क्या परिवर्तन दिखाई देते हैं इस पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे है । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर गर्मी ऋतु मे होने वाले परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Garmi ritu main kya kya parivartan dikhai dete hai essay in hindi
Garmi ritu main kya kya parivartan dikhai dete hai essay in hindi

गर्मी ऋतु में  होने वाले परिवर्तन के बारे में – गर्मी ऋतु भारत देश में 15 मार्च को आती है और गर्मी ऋतु भारत में 15 जून तक रहती है । जब गर्मी ऋतु का आगमन भारत में होता है तब कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलते हैं ।गर्मी ऋतु के कारण तापमान काफी अधिक हो जाता है और उस तापमान के कारण विषैले कीटाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं । गर्मी ऋतु के कारण दोपहर 12:00 बजे के बाद तापमान बहुत गर्म हो जाता है जिसके कारण तपन महसूस होने लगती है । गर्मी ऋतु के समय आम और कई तरह के रसीले फलों का उत्पादन होता है ।

जब गर्मी ऋतु का आगमन होता है तब गर्मी ऋतु मे सूर्य भूमध्य रेखा से चलकर कर्क रेखा की ओर बढ़ता जाता है । जब सूर्य भूमध्य रेखा से कर्क रेखा की ओर धीरे-धीरे बढ़ता है तब संपूर्ण देश का जो तापमान होता है उस तापमान में तेज गति से वृद्धि होती है । गर्मी ऋतु में व्यक्ति को काफी गर्मी लगती है जिसके कारण वह दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलने की कोशिश करता है । जब जरूरी काम पड़ता है तब ही वह घर से बाहर निकलता है ।

भारत देश में ज्येष्ठ और आषाढ़ के महीने  गर्मी ऋतु के होते हैं ।गर्मी ऋतु के समय सूर्य की जो किरणें होती हैं वह किरणें इतनी तेज होती है कि उन किरणों की तपन सहन करना मुश्किल होता है । गर्मी ऋतु के समय व्यक्ति को तेज पसीना आने लगता है और प्यास भी बहुत अधिक लगती है । गर्मी ऋतु के समय मे तपन इतनी अधिक बढ़ जाती है की लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है । ज्येष्ठ और आषाढ़  के महीने की जो गर्मी होती है उस गर्मी को सहन करना बहुत मुश्किल होता है । यह गर्मी सूर्य की किरणों  का तेजी से निकलने के कारण पड़ती है ।

जब सूर्य पृथ्वी के निकट आ जाता है तब सूर्य की किरणें तेज गति से आने लगती है जिसके कारण ये किरणें तेज गति से पृथ्वी पर गिरने लगती हैं और आसपास का तापमान बहुत गर्म हो जाता है । गर्मी ऋतु प्रारंभ होने के बाद लोगों के दिनचर्या में भी काफी बदलाव आते हैं । जब कोई व्यक्ति गर्मी ऋतू प्रारंभ हो जाने के बाद घर के बाहर निकलता है तब वह अपने आप को धूप से बचाने के लिए अपने सिर और चेहरे को कपड़े से ढक लेता है । गर्मी ऋतू प्रारंभ हो जाने के बाद मनुष्य के शरीर के अंदर पानी की कमी होने लगती हैै जिसके बाद मनुष्य अपने शरीर की पानी की पूर्ति करने के लिए अधिक से अधिक  पानी पीता है ।

गर्मी ऋतू प्रारंभ हो जाने के बाद गर्म हवा चलने लगती है जिस गर्म हवा के लपेटे मे आ जाने के बाद व्यक्ति बीमार भी हो सकता है । गर्मी ऋतू प्रारंभ हो जाने के बाद व्यक्ति सूर्य के ढलने का इंतजार करता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल गर्मी ऋतु में क्या क्या परिवर्तन दिखाई देते हैं निबंध Garmi ritu main kya kya parivartan dikhai dete hai essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों , रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि इस आर्टिकल को पढ़ते समय आपको कुछ गलती नजर आए तो आप कृपया कर हमें  उस गलती  के बारे मे हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधारकर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *