बाल मजदूरी पर कविता Poem on child labour in hindi
Poem on child labour in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं बाल मजदूरी पर हमारे द्वारा लिखित यह कविता आप इसे जरूर पढ़े। दोस्तों बाल मजदूरी एक अपराध है कई सारे लोग होते हैं जो बालको से मजदूरी करवाते हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। बच्चे जिनको अपनी कम उम्र में पढ़ाई करनी चाहिए, अपने भविष्य के लिए कुछ करना चाहिए वही बच्चे यदि कम उम्र में मजदूरी करने लग जाते हैं तो वास्तव में उनका और हमारे देश का भविष्य खराब होता जाता है क्योंकि हमारे बालक हमारे देश का भविष्य होते हैं
बच्चो पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है. हम जब भी किसी बालक को मजदूरी करते देखें तो उसके खिलाफ आवाज जरूर उठाएं क्योंकि यह हमारे देश के भविष्य का सवाल होता है हमें बालकों को पढ़ाना लिखाना चाहिए जिससे वह जीवन में आगे बढ़े और सफलता की नई बुलंदियों को छुएं और हमारे देश का नाम ऊंचा करे. किसी को भी बाल मजदूरी बच्चों से नहीं करवानी चाहिए क्योंकि बाल मजदूरी एक अपराध भी है चलिए पढ़ते हैं बाल मजदूरी पर हमारे द्वारा लिखी इस कविता को
छोटे बच्चे बड़े होते बच्चे
देश का भविष्य होते हैं बच्चे
क्यो बाल मजदूरी करवाते हो बच्चों से
देश का गौरव होते हैं बच्चे
आंखों में मासूमियत होती है उनके
थोड़े ना समझ होते हैं बच्चे
क्यों बोझा ढोते हैं बच्चे
क्यों बाल मजदूरी करते हैं बच्चे
पढ़ने के दिनों में मजदूरी करते ये बच्चे
क्यों दया नहीं आती आपके भी है बच्चे
थोड़े मासूम से हैं यह बच्चे
बहुत प्यारे होते हैं ये बच्चे
छोटे बच्चे बड़े होते बच्चे
देश का भविष्य होते हैं बच्चे
क्यों बाल मजदूरी करवाते हो बच्चों से
देश का गौरव होते हैं बच्चे
Related-बाल मजदूरी पर नारे Slogans on Child Labour in Hindi
दोस्तों हमें बताएं कि बाल मजदूरी पर हमारे द्वारा लिखी यह कविता Poem on child labour in hindi आपको कैसी लगी इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें.