असफलता को सफलता में कैसे बदलें asfalta ko safalta me kaise badle in hindi
दोस्तो आज हम पढेंगे की असफलता को सफलता में कैसे बदलें? असफलता एक ऐसा शब्द है जो किसी को भी पसंद नहीं है,इन्सान जब भी कोई काम करता है तोह वोह उसमे kamyabi पाना चाहता है,अगर उसको हार मिलती है तोह उसे बहुत ही बुरा लगता है,जब हम कोई भी काम शुरू करते है तोह हो सकता है की हमें हार मिले और उस हार को देखते हुए टूट जाते है लेकिन अगर हमें जीवन में जीतना है तोह हार को जीत में बदलना होगा,आखिर कैसे हम हार को जीत में बदले.
(1)अपने लक्ष्य को याद करे-जब हार हो तोह हमेशा अपने लक्ष्य की और सोचे क्योकि एक हमारा लक्ष्य ही है जिसके द्वारा हम अपनी हार को जीत में बदल सकते है.
अगर हम लक्ष्य की और धयान देते है तोह हम हमारी काम करने के लिए फोकस और ऊर्जा बढ़ाते है,जिससे हमारा उस काम में फिर से मन लग जाता है.
(2)जिम्मेदारी स्वीकार करे-आप समझे की आप जो कर रहे है या जो भी आपने किया है,उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आप ही है,आपके साथ जो भी होता है ,उसके जिम्मेदार आप खुद होते है,आपकी ज़िंदगी आपके हाथ में है,आपकी हार हुई है तोह उसके ज़िम्मेदार किसी दुसरे को बताने से पहले अपनी ज़िम्मेदारी समझे .
(३)निराशा के पलो में खुद पर भरोषा बनाये रखे-आप निराशा के पलो में खुद पर यकीं रखे आप समझे की एक इंसान ही एक ऐसा प्राणी है जो सबकुछ कर सकता है ,आप अपनी हार को आसानी से जीत में बदल सकते है.
(४)अपनी कमी को पहचाने-ये बात भी बहुत ज्यादा important है क्योकि अगर आपको हार मिली है तोह ये तोह पक्का है की आपने जो भी किया है,उसमे कुछ कमी है,इसलिए अपनी कमी को पहचाने और उसे नोट करले,उस कमी को दोबारा नहीं दोहराए.
(5)successful लोगो के बारे में सोचे-अगर आप अपनी हार को जीत में बदलना चाहते है तोह आप उन कामयाब लोगो के बारे में सोचे जिन्होंने कामयाबी पाने के लिए बहुत सारी परेशानियों का सामना किया है,आप सोचे की जब इन्होने हार पाकर कामयाबी पाने के लिए दोवारा कदम उठाये है तोह आपको भी एक बार फिर कदम जरुर उठाने चाहिए.
(६)भविष्य के बारे में सोचे-आप सोचे की अगर आपने हार मानकर कदम आगे बढाने की कोशिश नहीं की तोह आपका भविष्य क्या होगा.
आपको भविष्य में क्या क्या नहीं मिल पायेगा,आप अपने आपसे पूछे की अगर आपने जीतने के लिए कोशिश नहीं की तोह क्या आप अपने लक्ष्य को भविष्य में पा सकोगे या नहीं.
ऐसा सोचकर आप अपने कदम आगे जरुर बदाये,और ये पक्का है की अगर आपने सही से,पूरी कोशिश से किसी भी काम को किया तोह आप उसमे सफल जरुर हो जायेंगे क्योकि दुनिया में कुछ भी हो इन्सान से बढकर कुछ हो ही नहीं सकता.
इन्सान ने तोह नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया है इसलिए आप अपने जीवन में एक बार फिरसे कामयाबी पाने के लिए कदम जरुर उठाये.
अगर आपको हमारा ये article पसंद आया हो तोह इसे शेयर जरुर करे