अली गोनी की जीवनी Aly goni biography in hindi
Aly goni biography in hindi
Aly goni – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय टीवी सीरियलों के बेहतरीन अभिनेता अली गोनी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अली गोनी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://in.bookmyshow.com/person
अली गोनी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – अली गोनी भारत देश के एक महान टीवी सीरियल के बेहतरीन अभिनेता हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियलों में बेहतरीन अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । टीवी सीरियलों के महान अभिनेता अली गोनी का जन्म 25 फरवरी 1991 को भारत देश के जम्मू एंड कश्मीर के भदेरवाह मे हुआ है । अली गोनी के पिताजी का नाम अमजद गोनी है । अली गोनी की माता जी का नाम रुबी है । अली गोनी का एक भाई भी है जिसका नाम अर्सलन गोनी है । अली गोनी की बहन का नाम लहम गोनी है ।
अली गोनी अपने परिवार के बहुत करीब रहते हैं । जब अली गोनी फ्री रहते हैं तब वह अपना अधिक से अधिक समय परिवार के साथ में ही गुजारते हैं ।
अली गोनी के टीवी सीरियलों और कैरियर के बारे में – अली गोनी ने मॉडलिंग करके मॉडलिंग की दुनिया में सफलता प्राप्त की है । अली गोनी ने बेहतरीन मॉडलिंग करके सफलता प्राप्त की हैं । अली गोनी को 2013 में यह है मोहब्बतें सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था जिस मौके को अली गोनी ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । जब ये है मोहब्बतें सीरियल की शूटिंग चल रही थी तब उस सीरियल में बेहतरीन अभिनय करने के लिए अली गोनी काफी मेहनत कर रहे थे । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब काफी दर्शकों ने इस सीरियल को देखा और इस सीरियल में अली गोनी के अभिनय को पसंद किया था ।
इसके बाद अली गोनी ने अभिनय के कैरियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है वह निरंतर मेहनत करते गए और सफलता प्राप्त करते गए थे । इसके बाद अली गोनी के बेहतरीन अभिनय और उनकी खूबसूरती को देखते हुए 2014 में अली गोनी को प्यार तूने क्या किया सीरियल में अभिनय करने का मौका दिया गया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब दर्शकों ने अली गोनी के अभिनय को देखा और उनके बेहतरीन अभिनय को पसंद किया था । अली गोनी के द्वारा जो भी अभिनय किया जाता है वह उस अभिनय में जान डाल देते हैं ।
इसके बाद अली गोनी के द्वारा 2015 में कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । अली गोनी एक ऐसे बेहतरीन अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सीरियलों में अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । उनकी मेहनत और लगन को देखकर टीवी सीरियलों के डायरेक्टर उनको काफी पसंद करने लगे हैं । आज वह अपनी मेहनत और लगन के दम पर टीवी सीरियलों में सफलता प्राप्त कर चुके हैं ।
इसके बाद अली गोनी के बेहतरीन अभिनय को देखते हुए 2015 में ही अली गोनी को ये कहां आ गए हम सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस मौके को उन्होंने स्वीकार किया और अपनी मेहनत और लगन से अभिनय करके सभी भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में सफल हुए थे । वह एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं । इसके बाद 2016 में अली गोनी को बहू हमारी रजनीकांत सीरियल में अभिनय करने का मौका प्राप्त हुआ था जिस सीरियल में उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ अभिनय किया और सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी ।
इसके बाद अली गोनी के द्वारा 2017 में ढाई किलो प्रेम सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई थी । जो भी व्यक्ति अली गोनी के द्वारा अभिनय किए गए सीरियल को देखता है वह अली गोनी का सबसे बड़ा फ्रेंड बन जाता है । इसके बाद अली गोनी के द्वारा 2018 में दिल ही तो है सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद अली गोनी के द्वारा 2019 में खतरा खतरा खतरा सीरियल में अभिनय किया गया है जिस अभिनय की प्रशंसा भारतीय दर्शकों के द्वारा की गई है ।
इस तरह से अली गोनी ने कई टीवी सीरियलों में अभिनय करके अपने कैरियर को सफल बनाया है । अली गोनी एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में उभरकर सभी के सामने आए हुए हैं जिन्होंने कम समय में अपने कैरियर को सफल बनाया है । अली गोनी आने वाले समय में और भी अच्छी एक्टिंग करके सभी दर्शकों को खुश करने वाले हैं । जब अली गोनी के द्वारा अभिनय किया गया सीरियल टीवी पर दिखाया जाता है तब सभी दर्शक उस टीवी सीरियल को देखकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते हैं ।
- अंकिता लोखंडे जीवनी Ankita lokhande biography in hindi
- रश्मी देसाई की जीवनी Rashami desai biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख अली गोनी का जीवन परिचय Aly goni biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें उस कमी के बारे में जरूर बताएं जिससे कि हम उस कमी को पूरा कर सकें धन्यवाद ।