गायिका मंजरी का जीवन परिचय Manjari singer biography in hindi
Manjari singer biography in hindi
Manjari singer – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मलयालम फिल्मों की जानी-मानी गायिका मंजरी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और गायिका मंजरी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Manjari.jpg
गायिका मंजरी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – गायिका मंजरी एक बेहतरीन गायिका हैं । मलयालम फिल्मों की जानी-मानी गायिका मंजरी का जन्म 17 अप्रैल 1986 को भारत देश के तिरुअनंतपुरम में हुआ था । मंजरी के पिता का नाम बाबू राजेंद्रन है एवं उनकी माता जी का नाम डॉक्टर लाथा है । गायिका मंजरी की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम माधुरी है । गायिका मंजरी के माता पिता मंजरी को बचपन से ही एक गायिका बनने के लिए कहा करते थे । जब गायिका मंजरी के माता-पिता ने उनको एक गायिका बनने के लिए कहा तब वह निरंतर मेहनत करती गई और आज वह एक बेहतरीन जानी-मानी गायिका के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं ।
पार्श्व गायिका मंजरी की फिल्मों के बारे में – पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा कई मलयालम फिल्मों में गाने गाए हैं जिन फिल्मों में उनके गाने को दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया है । पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा 2005 में मलयालम फिल्म मकलक्कु में गाना गाया गया है जिस गाने को सभी दर्शकों ने पसंद किया है । इसके बाद 2005 में मंजरी गायिका के द्वारा फिल्म अनन्थ भद्रम फिल्म में गाना गाया गया है । इस गाने की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद 2005 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा कस्तूरी मान फिल्म में गाने गाए गए हैं । 2005 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा कोच्चि राजावु फिल्म में गाना गाया गया है ।
इसके साथ-साथ 2005 में मंजरी के द्वारा तोम्मानुम मक्कलुम फिल्म में गाना गाया गया है जिस गाने की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद 2006 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा रसतन्त्र्म फिल्म में गाना गाया गया है । इसके साथ-साथ 2006 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा और भी कई फिल्मों में गाना गाया गया है उन सभी फिल्मों के नाम इस प्रकार से हैं । वडक्कुमनधान , बाबा कल्यानी , फोटोग्राफर , क्लासमेट्स , आउट ऑफ सिलेबस , लक्ष्मी , थलाइनागरम , शिवा आदि फिल्मों में मंजरी के द्वारा गीत गाए गए हैं । इसके बाद पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा 2007 में नसरानी फिल्म मे गीत गाए गए हैं जिन गीतों को सभी दर्शकों ने पसंद किया है ।
इसके साथ-साथ 2007 में मंजरी के द्वारा हालो , चंगतिपूछा , मायावी , अब्राहम एंड लिंकन , विनोद यात्रा , अली भाई , योगी आदि फिल्मों में गीत गाए गए हैं । इसके बाद पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा 2008 में मिन्ना मिन्नी कोट्टम , नॉवेल , कोठा बंगारू लोकम आदि फिल्मों में भी गीत गाए गए हैं । इसके बाद 2009 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा पज्हस्सी राजा , मगधीरा , चत्तम बिनाडु , लव इन सिंगापुर , माई बिग फादर फिल्म मे गीत गा चुकी हैं जिनके गीतों को सभी दर्शकों ने पसंद किया है । इसके बाद 2010 में गायिका मंजरी के द्वारा नीलाम्बरी , असल , मकरामंजू आदि फिल्मों में गीत गाय गए हैं ।
इसके बाद 2011 में मंंजरी के द्वारा एक योद्धा शूरवीर , मोहब्बत , बेल्लारी प्रवीणते चंगथि , चाइना टाउन आदि फिल्मों में गीत गाए गए हैं । इसके बाद पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा 2012 में माय बॉस , पदम श्री भारत डॉक्टर सरोज कुमार , सिनेमा कंपनी आदि फिल्मों में गीत गाए गए हैं जिन गीतों की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इसके बाद 2014 में पार्श्व गायिका मंजरी के द्वारा हाउ ओल्ड आय यू ? फिल्म में गीत गाए गए हैं । इसके बाद मंजरी के द्वारा 2015 में अनारकली , चिरकोडिंजा किनावुकल आदि फिल्मों में गीत गाए गए हैं ।
इसके बाद गायिका मंजरी के द्वारा 2016 में गर्ल्स फिल्म मे गीत गाए गए हैं जिन गीतों की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई है । इस तरह से कई फिल्मों में गीत गाकर अपने कैरियर को सफल केरियर बनाने में गायिका मंजरी कामयाब हुई हैंं ।
गायिका मंजरी को मिले पुरस्कार के बारे में – गायिका मंजरी की बेहतरीन आवाज और उनके बेहतरीन गीतों के लिए केरल राज्य के द्वारा गायिका मंजरी को केरल राज्य फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए दिया गया है ।2004 में गायिका मंजरी को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए भी पुरस्कार दिया गया था । 2008 में उनको एक बार फिर से बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । इससे पहले वह 2006 में बेस्ट फीमेल प्लेबैक पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं । इस तरह से अपनी सुंदर आवाज के दम पर गायिका मंजरी कई अवार्ड प्राप्त करने में सफल रही है । गायिका मंजरी ने मेहनत और लगन के दम पर फिल्मों में गीत गाकर यह सभी पुरस्कार प्राप्त किए हैं ।
- अमित मिश्रा सिंगर की जीवनी amit mishra singer biography in hindi
- एमीवे बंटाई का जीवन परिचय Emiway bantai life story in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख गायिका मंजरी का जीवन परिचय Manjari singer biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।