एबी डी विलियर्स का जीवन परिचय AB DE Villiers biography, quotes in hindi

AB DE Villiers biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको क्रिकेट के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम पढ़ेंगे एबी डी विलियर्स के जीवन परिचय को ।

ab de villiers biography in hindi
ab de villiers biography in hindi

जन्म – एबी डिविलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स है । इनका जन्म 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के वार्मबाद में हुआ था । इनके पिता दक्षिण अफ्रीका में डॉक्टर थे । एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका टीम के बेहतरीन बल्लेबाज एवं विकेटकीपर है । इनकी तूफानी बल्लेबाजी से अन्य देशों के गेंदबाज परेशान हैं । जब एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से मैच खेलने के लिए पिच पर आते हैं तब कई गेंदबाज परेशान हो जाते हैं क्योंकि वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बहुत सारे रन बनाते हैं ।

एबी डिविलियर्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को कई बार जीत दिलाई है । एबी डिविलियर्स इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं कि उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए उनको आईपीएल में भी खेलने के लिए मौका दिया गया था । उन्होंने इस मौके को अपनाया और तूफानी बल्लेबाजी से आईपीएल में पूरी तरह से छा गए हैं । आज एबी डिविलियर्स के नाम को पूरा विश्व जानता है उनके बल्लेबाजी को पूरी दुनिया जानती है ।

केरियर – एबी डिविलियर्स बचपन से ही मैच खेलने के आदी थे । वह बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते थे । उन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से क्रिकेट की दुनिया में सफलता हासिल की है । अब हम आपको एबी डिविलियर्स के घरेलू प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं । एबी डिविलियर्स ने घरेलू टीम नॉर्थरन्स के लिए 2003 में क्रिकेट खेला था । इस टीम में एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने टीम को जीत दिलाई थी ।

2004 में इनका सिलेक्शन टाईटंस टीम में हुआ और उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई थी । घरेलू क्रिकेट मैचों में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के लोगों का दिल जीता है । घरेलू टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 138 मैच खेले हैं । 138 मैचों में एबी डिविलियर्स ने 10689 रन बनाए हैं । 138 घरेलू मैचों में एबी डिविलियर्स अभी तक 24 शतक एवं 57 अर्ध शतक लगा चुके हैं । घरेलू मैचों में एबी डिविलियर्स का हाई स्कोर 278 रहा है ।

अब हम आपको एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं । दक्षिण अफ्रीका टीम में एबी डिविलियर्स का सिलेक्शन उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए किया गया था । एबी डि विलियर्स ने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था । इस टेस्ट में उनकी तूफानी बल्लेबाजी से एबी डिविलियर्स ने लोगों का दिल जीता था । अब हम आपको एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय वनडे केरियर के बारे में बताने जा रहे हैं । एबी डिविलियर्स ने अभी तक 228 वनडे मैच खेले हैं ।

इन मैचों में एबी डिविलियर्स ने 9577 रन बना लिए हैं । 228 वनडे मैचों में एबी डिविलियर्स ने 25 शतक एवं 53 अर्धशतक बनाए हैं । 228 मैचों में एबी डिविलियर्स का हाई स्कोर 176 रहा है । टी-20 मैचों की शुरुआत एबी डिविलियर्स ने 24 फरवरी 2006 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर की थी । वह अपनी तूफानी बल्लेबाज से सभी लोगों का दिल जीत चुके हैं । उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देख कर आईपीएल टीम में उनका सिलेक्शन किया गया था । आईपीएल में एबी डिविलियर्स को 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था ।

उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी रन बनाए थे और टीम को कई बार जीत दिलाई थी । 2008 से 2010 तक वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेलते थे । 2011 में एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने खरीदा था । 2011 से 2019 तक वह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं । एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के साथ साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं । वह विकेटों के पीछे कई बल्लेबाजों को स्टंपिंग करके पवेलियन भेज चुके हैं ।

एबी डी विलियर्स पर विचार ab de villiers quotes in hindi

  1. एबी डी विलियर्स का मानना है कि जो व्यक्ति सपने देखता है वह अपनी मेहनत एवं लगन से उन सपनों को पा सकता है ।
  2. एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका के एक तूफानी बल्लेबाज हैं
  3. यह छक्के लगाने में माहिर हैं, जब ये मैदान पर आते हैं तो सामने वाली टीम के पसीना छुटने लगता है
  4. ये बल्लेबाज के साथ-साथ एक विकेटकीपर भी हैं
  5. ये दक्षिण अफ्रीका के ऐसे ऑल राउंडर हैं जो हर एक काम में परफेक्ट है
  6. ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी क्रिकेट मैच को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरी तरह से बदल सकते हैं

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल एबी डिविलियर्स का जीवन परिचय ab de villiers biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *