कंगना राणावत की जीवनी Kangana ranaut biography in hindi
Kangana ranaut biography in hindi
हेलो दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री कंगना राणावत के बारे में बताने वाले हैं ये एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत सी फेमस फिल्मों में काम किया है इनकी एक्टिंग वाकई में दमदार है उन्होंने अपने जीवन में इतनी बड़ी कामयाबी पाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है चलिए जानते हैं कंगना राणावत के बारे में शुरू से पूरी जानकारी
image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Kangana_Ranaut_2013.jpg
शुरुआती जीवन-
कंगना रणावत का जन्म 23 मार्च सन 1987 को हुआ था इनकी जन्म भूमि हिमाचल प्रदेश का ग्राम सूरजपुर है इनके पिता एक बिजनेस थे और इनकी माताजी एक स्कूल में टीचर थी इनके परिवार में किसी भी तरह की समस्या नहीं थी यह अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी यह पढ़ाई में भी बड़ी ही होशियार थी.ये स्कूल में टॉप करती थी ये एक डॉक्टर बनना चाहती है शुरुआत में उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा भी दी लेकिन ये एक विषय में फेल हो गई थी जिस वजह से उन्होंने डॉक्टर के सपने को वहीं पर छोड़ दिया था वह अपने जीवन में निराश थी लेकिन वह कुछ बड़ा करना चाहती थी.
कैरियर की शुरुआत-
कंगना राणावत ने दिल्ली आकर अपने कैरियर की शुरुआत की ये एक छोटे से कमरे में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहती थी उस समय वह मॉडलिंग करना चाहती थी इसी के साथ उन्होंने एक थिएटर में एक्टिंग करना भी सीखा वास्तव में उनके अंदर सीखने की एक लगन थी. वह धीरे-धीरे एक्टिंग में भी परफेक्ट हो गयी थी.एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें आर्थिक तंगी की स्थिति से गुजरना पड़ा वह एक्टिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहती थी.
एक दिन वह किसी होटल में बैठी हुई थी तभी उनकी मुलाकात एक एक डायरेक्टर से हुई जो कि एक फिल्म बनाना चाहते थे वह गैंगस्टर फिल्म के लिए एक हीरोइन की तलाश कर रहे थे जब उनकी नजर कंगना पर पड़ी तो वाकई में उनकी नजरों में उन्हें एक सही हीरोइन मिल चुकी थी उन्होंने एक पत्र लिखकर कंगना को बुलाया लेकिन कंगना ने यह कह दिया कि पत्र लिखने वाला कौन है तब डायरेक्टर ने अपनी पूरी बात बताई और कंगना ने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया.इस फिल्म में कंगना ने सिमरन के रोल को निभाया.ये फिल्म बहुत ही अच्छी चली.
Related- श्रीदेवी का जीवन परिचय Sridevi biography in hindi
अन्य फिल्में-
कंगना ने 2006 में रिलीज होने वाली फिल्म वो लम्हे में काम किया.2007 में उन्होंने शाका लाका बूम बूम, तारा रम पम जैसी फिल्में की.2009 में उन्होंने वादा रहा नाम की मूवी में पूजा नाम की लड़की का किरदार निभाया. 2010 में उन्होंने काइट्स मूवी में जीना ग्रोवर के रोल को निभाया.2010 में उन्होंने वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई नामक मूवी में रिहाना के रोल को निभाया.2010 की कॉमेडी फिल्म नो प्रॉब्लम में इन्होंने संजना के रोल को निभाया उन्होंने तनु वेड्स मनु में भी काम किया.2011 में इन्होंने कुछ कॉमेडी फिल्म जैसे कि रैडी,double Dhamaal,रास्कल आदि में काम किया.
2012 में उन्होंने तेज फिल्म में निकिता के रोल को निभाया. 2013 में इन्होंने रितिक रोशन की जबरदस्त सुपरहिट फिल्म krrish 3 में काया के रोल को निभाया और कंगना के इस अवतार की हर किसी ने प्रशंसा की. 2014 में उन्होंने रिवॉल्वर रानी में अलका सिंह के किरदार को निभाया इन्होंने 2014 में उंगली में माया के रोल को निभाया.2015 में उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्न में तनुजा त्रिवेदी के रोल को निभाया इस तरह से उन्होंने अपने जीवन में और भी कई सारी फिल्में की और बहुत नाम कमाओ और दर्शकों ने इनकी प्रशंसा की.
पुरुष्कार-
जैसे कि हमने आपको बताया कंगना राणावत एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार है फिल्मों में काम करने के लिए अनेक पुरस्कार इन्हें प्राप्त हुए हैं.2006 की गैंगस्टर मूवी के लिए इन्हें स्टार स्क्रीन पुरस्कार दिया गया.
2009 में भी इन्हें कई पुरुष्कार प्राप्त हुए.इस तरह से इन्हें कई बार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
वास्तव में कंगना राणावत एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री है krrish 3 जैसी सुपरहिट मूवी में कंगना राणावत ने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है हमें उम्मीद है कि कंगना राणावत इसी तरह की बेहतरीन फिल्में बनाएंगी.
दोस्तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Kangana ranaut biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए नए आर्टिकल पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।