के एल राहुल की जीवनी KL rahul biography in hindi
KL rahul biography in hindi
दोस्तो आज हम पढ़ेंगे ऐसे व्यक्ति की जीवनी को जिसने अपनी मेहनत एवं लगन से क्रिकेट की दुनिया में सफलता हासिल की है ।
जन्म और परिवार –
के एल राहुल भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में हुआ था । यह भारत के दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं । इनके पिता का नाम के.एन.लोकेश है जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में सिविल इंजीनियर विभाग में प्रोफेसर हैं। उनकी माता का नाम राजेश्वरी है जो एक अच्छी ग्रहणीका है । इनकी बहन का नाम भावना है । यह बचपन से ही एक अच्छे क्रिकेटर बनना चाहते थे । के.एल राहुल ने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया है। ये भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
शिक्षा –
के.एल.राहुल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । के.एल. राहुल ने इंटर की पढ़ाई में फर्स्ट रैंक हासिल की थी । के एल राहुल पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में रुचि रखते थे । उनका सपना था कि वह एक अच्छे क्रिकेटर बने । उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कर्नाटक के क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लिया था । जहां से उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा था।
केरियर –
के.एल.राहुल क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करके घरेलू टीम के लिए खेलने लगे थे । वह कर्नाटक टीम के लिए खेला करते थे । जब वह कर्नाटक टीम में खेलते थे तब चयनकर्ताओं ने उनके गेम को देख कर उनको अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया था । जब 2010 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप था तब केएल राहुल को अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था । अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनको आईपीएल में मौका दिया गया । आईपीएल में उनको आर.सी.बी टीम में शामिल किया गया था । उन्होंने आर.सी.बी टीम में 2013 से 2017 तक अपना योगदान दिया था। वह बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं । आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में उनको शामिल किया गया था ।
2019 के आईपीएल में जब वह 10 अप्रैल 2019 को किंग्स इलेवन की टीम की तरफ से मुंबई इंडियन के विरुद्ध मैच खेल रहे थे तब उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी लगाई थी । उन्होंने इस मैच में 64 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। के.एल.राहुल इंडिया टीम में पहली बार 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था । के.एल.राहुल ने इंडिया के लिए T20 मैच पहली बार 18 जून 2016 को खेला था । के.एल.राहुल अपने क्रिकेट कैरियर में अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 1428 रन बनाए हैं । के.एल.राहुल अभी तक 10 वनडे खेल चुके हैं और उन्होंने 10 वन डे मैचो में 248 रन बना लिए हैं । के.एल.राहुल का टेस्ट मैच में बेस्ट स्कोर 199 है। के.एल.राहुल का वनडे केरियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है ।
मैन ऑफ द मैच –
केएल राहुल को क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए कई बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका है। वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाते हैं वह दाएं हाथ के बल्लेबाज है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख के.एल.राहुल का जीवन परिचय KL rahul biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।