थार्नडाइक का जीवन परिचय Edward thorndike biography in hindi

Edward thorndike biography in hindi

Edward thorndike – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर थार्नडाइक के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Edward thorndike biography in hindi
Edward thorndike biography in hindi

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:PSM_V80_D211

थार्नडाइक के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक का जन्म 1874 को संयुक्त राज्य अमेरिका के बिल्लियम्सवर्ग के मैसाच्युसेट्स  मे हुआ था । अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक का निधन 9 अगस्त 1949 को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क के मोंटरोस मे हुआ था । थार्नडाइक की पत्नी का नाम एलिजाबेथ मौल्टन है । थार्नडाइक का विवाह एलिजाबेथ से सन 1900  मे हुआ था । एलिजाबेथ और थार्नडाइक के बच्चों का नाम इस प्रकार से है रॉबर्ट एल थार्नडाइक ,  फ्रांसिस कोप आदि ।

अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक  की शिक्षा के बारे में – अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक बचपन से ही पढ़ लिख कर एक सफल इंसान बनना चाहते थे और शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने की राह उनके माता-पिता के द्वारा दिखाई गई थी । जब उनकी उम्र पढ़ने-लिखने , स्कूल जाने की हुई तब थार्नडाइक के माता-पिता के द्वारा उनको संयुक्त राज्य अमेरिका के स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से भर्ती कराया गया था । जहां से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी ।जब थार्नडाइक  अच्छी शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे तब उनके पिता के द्वारा  थार्नडाइक को रोसबुरी लैटिन स्कूल  मे भर्ती करा दिया गया था ।

जहां से उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद वह कोलंबिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने लगे थे । कोलंबिया विश्वविद्यालय से उन्होंने उचित शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद वह वेस्लेएँ यूनिवर्सिटी  से पढ़ाई करने लगे थे और वहां से भी उन्होंने उचित शिक्षा प्राप्त की थी ।

थार्नडाइक के कैरियर के बारे में – जब थार्नडाइक ने अपनी शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब वह एक मनोवैज्ञानिक के तौर पर उभर कर सबके सामने आए और उन्होंने मनोवैज्ञानिक के तौर पर कई सफल कार्य किए हैं । जिस कार्य की प्रशंसा आज भी संयुक्त राज्य अमेरिका में की जाती है । थार्नडाइक के कैरियर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने अपना अधिक से अधिक समय कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में ही एक शिक्षक के रूप में व्यतीत किया है । जब वह एक शिक्षक के रूप में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाने लगे तब उन्होंने पशु व्यवहार एवं सीखने की प्रक्रिया पर काफी अध्ययन किया था ।

जिस अध्ययन के बाद उन्होंने पशु व्यवहार एवं सीखने की प्रक्रिया के आधार पर आधुनिक शैक्षिक मनोविज्ञान की नींव डाली थी । इसके साथ-साथ उनके द्वारा औद्योगिक समस्याओं को लेकर भी अध्ययन किया गया था । औद्योगिक क्षेत्र में जो समस्याएं आ रही थी उन समस्याओं पर चिंतन कर काफी मेहनत के साथ अध्ययन कर समाधान निकालने का काम थार्नडाइक के द्वारा किया गया था । उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा उनको मनोवैज्ञानिक कॉरपोरेशन बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया था ।

जब उनको मनोवैज्ञानिक कॉरपोरेशन बोर्ड का सदस्य बनाया गया तब वह अपनी मेहनत और लगन से कार्य करने लगे थे । पूरी लगन के साथ जब मनोवैज्ञानिक कॉरपोरेशन बोर्ड के लिए उन्होंने कार्य किया तब उनकी काफी प्रशंसा संयुक्त राज्य अमेरिका में की गई थी । थार्नडाइक की सबसे सफल खोज , रिसर्च पशु मनोविज्ञान के गंभीर अध्ययन के लिए किया गया था । जब पशु मनोविज्ञान के लिए गंभीर अध्ययन उनके द्वारा किया गया तब थार्नडाइक ने सीखने की प्रक्रिया में मानसिक त्योहार थकान का परीक्षण कई  विधियों के द्वारा किया गया था ।

जब उनके द्वारा इस पर रिसर्च किया गया तब कई महत्वपूर्ण तथ्य उनके सामने आए थे जिन तथ्यों के आधार पर उन्होंने पशु मनोविज्ञान के गंभीर अध्ययन पर खोज को सफल बनाया था ।थार्नडाइक के द्वारा प्रोड शिक्षा पर भी जोर दिया गया था । प्रोड शिक्षा अभियान मे जब थार्नडाइक ने रूचि ली तब उन्होंने इस विषय  पर प्रचार प्रसार किया था । थार्नडाइक अमेरिका के महान मनोवैज्ञानिक के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुए हैं । उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा आज भी  संयुक्त राज्य में की जाती है

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख थार्नडाइक का जीवन परिचय Edward thorndike biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें । इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ कमी नजर आती है तो आप हमें उस कमी के बारे मे हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *