सतीश मानेशिंदे की जीवनी satish maneshinde biography in hindi

Satish maneshinde biography in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं सतीश माने शिंदे के जीवन के बारे में।

सतीश माने संदे एक सरकारी वकील हैं जिनका नाम हमने कुछ समय पहले ही अधिक सुना है तो चलिए जानते हैं इनके बारे में जानकारी

सतीश माने शिंदे वह वकील हैं जिन्हें पालघर लीचिंग के मामले में सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। पालघर लीचिंग वह मामला है जिसमें लॉकडाउन के समय 16 अप्रैल को एक ऐसी घटना घटित हुई जिसकी पूरी देश ने बुराई की। दरहसल पालघर जिले के एक गांव में भीड़ ने 2 साधुओं एवं उनके साथ एक ड्राइवर को बच्चा चोर समझकर मार दिया था जिसके बाद कई सारे न्यूज़ चैनलों ने साधुओ को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटनाक्रम की जोरदार निंदा की।

रिपब्लिक भारत के अर्णब गोस्वामी ने इस पालघर मैं हुई इस घटना को बार-बार अपने न्यूज़ चैनलों पर दिखाया और इसकी घोर निंदा की जिस वजह से उनसे पूछताछ भी की गई। इसके अलावा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के कुछ दिनों पहले लापता होने की खबरें आयीं थी जिस वजह से वकील सतीश माने शिंदे ने बयान भी दिया था। रिया चक्रवर्ती के वकील भी सतीश माने शिंदे जी हैं।

दोस्तों सतीश माने चंद्र जी के जीवन के बारे में जानकारी satish maneshinde biography in hindi आपको कैसी लगी हमें बताएं और हमारे लेख को शेयर करना ना भूले।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *