आज की राजनीती पर निबंध aaj ki rajneeti essay in hindi

aaj ki rajneeti essay in hindi

दोस्तों आज हमारे देश में जिस तरह की राजनीति की जा रही है उसको देख कर मुझे बड़ा ही दुख होता है क्योंकि ऐसे कुछ राजनेता जो अपनी पार्टी को जिताने के लिए देश की गरीब जनता से झूठे झूठे वादे करके भूल जाते हैं । जब देश के विकास की बात आती है तो वह सिर्फ अपने परिवार का विकास करते हैं । देश के कुछ ऐसे राजनेताओं के बारे में हम सभी जानते हैं कि वह अपने परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी राजनीति में लाकर सिर्फ अपने परिवार का भला करते हैं उनको देश की भलाई से कुछ भी मतलब नहीं होता है ।

जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब कई ऐसे राजनेता थे जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान तक दे दी थी । जब आज के राजनेता अपने वादे को पूरा करके देश की गरीब जनता और देश के विकास का काम करने लगेंगे तब हमारे देश का विकास होगा। देश के कुछ नेता अपनी राजनीति के खेल में जनता के विकास के बारे में ना सोचकर वह विपक्ष की पार्टी पर आरोप लगाने में लगे रहते हैं ।

aaj ki rajneeti essay in hindi
aaj ki rajneeti essay in hindi

आज की राजनीति को देखकर मुझे बड़ा दुख होता है और मैं इन राजनेताओं से पूछना चाहता हूं आपका राजनीति में आने का मकसद क्या है ? क्या आप अपने फायदे के लिए राजनीति में आए हो ? आपको देश की जनता ने चुना है और आप का यह कर्तव्य बनता है कि आप देश का विकास करें ना कि अपनी पार्टी को जिताने का काम करें । आज के जो राजनेता होते हैं वह चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के बादे किया करते हैं और उन वादो को वह कभी भी पूरा नहीं करते ।

जब उन वादों को पूरा नहीं किया जाता है तब देश की जनता को कितना दुख होता होगा कि इन राजनेताओं ने इतने वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया । जब ऐसे कुछ नेताओं के द्वारा जनता को धोखा दिया जाता है तो जनता का विश्वास सरकार के ऊपर से उठ जाता है और कुछ लोग तो वोट डालने ही नहीं जाते जिससे हमारा देश कमजोर होता है ।

आज के नेता अपनी पार्टी को जिताने के लिए तरह तरह के प्रयास करते हैं । कुछ नेता तो चुनाव जीतने के लिए गरीब लोगों को पैसे बांटते हैं । जिसके कारण हमारा देश कमजोर होता है । मैं हमारी देश की जनता से कहना चाहता हूं की पैसे देकर कभी भी किसी को वोट नहीं देना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति पैसा देकर वोट मांगता है वह कभी भी जनता हित के कार्य नहीं करेगा । वह जितना पैसा लगाता है उससे ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश करता है । जिससे हमारे देश का विकास और देश की जनता का विकास रुक जाता है।

आज के कुछ राजनेता चुनाव जीतने के लिए हमारे देश के भारतीय सैनिकों और देश के ऐसे महान पुरुषों के बारे में टिप्पणी करते हैं जिससे कि हमारे देश के सैनिकों का मनोबल टूट जाता है । जो सैनिक देश की सीमा पर अपनी जान जोखिम में डालकर हम सभी भारतीयों की रक्षा करते है वहीं कुछ ऐसे राजनेता भी हैं जो इन लोगों पर सवाल खड़े करते हैं जिसके कारण हमारे भारतीय सैनिकों को कितना दुख होता होगा ।

आज की राजनीति में हम देखते हैं कि देश के कुछ राजनेता देश की जनता को धर्म , जाति के नाम पर लड़ाते हैं । ऐसे राजनेताओं से हमारे देश की जनता को बचना चाहिए । आज के कुछ राजनेता राजनीति में सफल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं । जब कुछ राजनेता अपने फायदे के लिए संसद में एक दूसरे से लड़ाई करते हैं और मारपीट भी करने लगते हैं तब कितना बुरा लगता है ।

जो संसद देश को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई है और जहां पर देश की जनता के विकास के विषय में बात होनी चाहिए वह बात वहां पर नहीं होती है जिससे देश के विकास कार्य रुक जाते हैं । आज की राजनीति में हमें देखने को मिलता है कि जब कोई सरकार गरीब जनता के लिए अच्छा काम करने की कोशिश करती है तो विपक्ष की पार्टी उस सरकार को काम करने नहीं देती क्योंकि उड़ पार्टी को डर लगता है कि अगर इस सरकार ने देश के विकास के काम किए तो हमारी पार्टी सत्ता में कभी भी नहीं आ पाएगी ।

दोस्तों यह आर्टिकल aaj ki rajneeti essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *