राजनीति में भ्रष्टाचार निबंध Essay on rajneeti mein bhrashtachar in hindi

Essay on rajneeti mein bhrashtachar in hindi

दोस्तों आज मैं आपको हमारे देश की राजनीति में हो रहे भ्रष्टाचार और कुछ ऐसे राजनेताओं के बारे में बताने वाला हूं जो राजनीति के नाम पर खड़े होकर हम सभी को धर्म , जाति के नाम पर लड़ा कर के अपना फायदा निकालते हैं । अपने फायदे के लिए देश में भ्रष्टाचार फेलाते हैं । आज हम भारतवासियों को बड़ा ही दुख होता है कि जिस देश को अंग्रेजो से आजाद कराने के लिए हमारे देश के कई नौजवानों ने अपनी जान की आहुति दी थी आज कुछ राजनेता अपने स्वार्थ के लिए देश को लूट रहे हैं ।

essay on rajneeti mein bhrashtachar in hindi
essay on rajneeti mein bhrashtachar in hindi

आज हम देश के सभी राजनेताओं को पहचानते हैं। जब चुनाव का समय आता है तब यह राजनेता घर घर जाकर प्रचार करते हैं और देश की जनता से कई तरह के वादे भी करते हैं लेकिन जब देश की जनता से किया गया वादा पूरा करने की बारी आती है तो देश के राजनेता भूल जाते है । ऐसे कुछ नेताओं को मैं कहना चाहता हूं कि यदि आप अपने स्वार्थ को छोड़कर देश की गरीब जनता को न्याय दिलाने का काम करें तो हमारा देश कितना विकास कर सकता है । ऐसे राजनेताओं को जनता से लगाव नहीं होता है वह अपनी सत्ता के बल पर गरीब जनता पर अत्याचार करते हैं ।

हमारे देश में कई राजनीतिक पार्टियां मौजूद हैं और इन पार्टियों के माध्यम से हम अपनी सरकार चुनते हैं वह सरकार हमारे देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करती हैं लेकिन मुझे बड़ा दुख होता है जब यह राजनीतिक पार्टियों के कुछ लोग देश की जनता के बारे में ना सोच कर एक दूसरे की राजनीतिक पार्टियों पर कीचड़ उछालते हैं ।

यह पार्टियां एक दूसरे की कमजोरियों को गिनाने में ही अपना समय निकाल देती हैं । इन राजनीतिक पार्टियों के कुछ नेताओं को देश की गरीब जनता के हित में सोचने का समय ही नहीं मिलता है । हमारे देश की जनता जब वोट डालती है तो उस जनता को विश्वास होता है कि हमारे द्वारा जो सरकार बनाई जाएगी वह हमारा और हमारे देश का विकास करेगी ।

आज हम देख रहे हैं कि राजनीति के कुछ राजनेता सिर्फ राजनीति करने में ही लगे हुए हैं उन्हें देश की राजनीति करने में ही मजा आता है । उन्हें देश के विकास से कुछ भी लेना देना नहीं होता है । कुछ राजनेताओं ने देश की गरीब जनता के विकास के नाम पर पैसे लेकर अपनी जेब भरी है । इन लोगों को देश की जनता की भलाई के लिए चुना जाता है लेकिन यह भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आते ।

इन लोगों को सबक सिखाने के लिए हम सभी भारतीय नागरिकों को बोट डालते समय सोचना और समझना चाहिए कि कौन सा व्यक्ति हमारे लिए सही है और कौन सा व्यक्ति गलत है तब जाकर यह लोग गरीब जनता को और देश को लूटने का काम बंद करेंगे । हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर हम सभी भारतीय नागरिकों को वोट डालने का अधिकार है हमें वोट सोच समझकर डालना चाहिए ।

हमारे देश के कुछ राजनेता जो देश में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं उन राजनेताओं को हमें कभी भी वोट नहीं देना चाहिए तब जाकर वह सुधरेंगे । भ्रष्टाचार हमारे देश का सबसे बड़ा मुद्दा है क्योंकि जब तक हमारे देश से यह भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है । हमारे देश में कई गरीब घर के लोग यह आशा लगाकर बैठे रहते हैं की सरकार के माध्यम से उनको सहायता मिलेगी लेकिन हमारे देश के कुछ राजनेता सिर्फ वोट मांग कर किए गए वादे को भूल जाते हैं । देश की जनता को इन लोगों से बचना चाहिए और देश के विकास के लिए सही नेता चुनना चाहिए । जो देश की गरीब जनता के बारे में सोच कर काम करें और देश की शिक्षा को आगे बढ़ाने का काम करे ।

दोस्तों यह आर्टिकल essay on rajneeti mein bhrashtachar in hindiआपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *