जंगल में सूखा और शेरो की सभा

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक जंगल में बहुत सारे जानवर रहते थे उसमें शेरों की संख्या भी बहुत ज्यादा थी वह शेर भोजन के लिए जानवरों का शिकार करते थे समय के साथ उस जंगल में एक बार सूखा पड़ा जिस वजह से जंगल के सभी जानवर दूसरे जंगलों में जाने लगे वहां पर सिर्फ शेर ही शेर थे.

एक दिन जंगल के राजा शेर ने सभी शेरों की सभा बुलाई और कहा कि जैसे की हम सभी जानते हैं कि जंगल के सभी जानवर दूसरे जंगल जा चुके हैं अब हमें भोजन की व्यवस्था भी शायद नहीं हो सकेगी हम सभी को क्या करना चाहिए आप सभी सुझाव दें उनमें से एक शेर बोला- महाराज हम दूसरे जंगल चलते हैं यहां पर रहेंगे तो भूखे पेट मारेंगे दूसरे जंगल जाएंगे तो भोजन के लिए हम और पशुओं का शिकार कर सकते हैं

इस बात पर वहां पर पास ही बेठा शेर बोला कि नहीं नहीं महाराज अगर दूसरे जंगल में जाएंगे तो बहुत संघर्ष करना हो सकता है दूसरे जंगल का राजा हमें वह रहने नही देगा हमको यही रहना चाहिए और हमें दोबारा संघर्ष नहीं करना चाहिए हो सकता है समय के साथ हमारी स्थिति सुधर जाए.जंगल के राजा को इस शेर की बात पसंद आई और निर्णय लिया गया कि हम जंगल से बाहर नहीं जाएंगे लेकिन पहले वाला शेर नहीं माना वह जंगल से चला गया.

जब वह जंगल से गया तो कुछ समय तक उसको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग उसके पीछे पड़े और उसे संघर्ष करना पड़ा लेकिन कुछ समय बाद उसे दूसरे जंगल में अच्छी जगह मिल गई और उसे भोजन के लिए शिकार की व्यवस्था भी हो गई इस तरह से दूसरे शेर ने अपनी स्थिति को सुधारा एक दिन वह अपने और साथियों शेरों से मिलने के लिए उस जंगल में गया तो उसने देखा कि उसके जंगल के साथी शेर मर चुके हैं क्योंकि उन्हें बहुत समय से भोजन नहीं मिला था

लेकिन कुछ शेर ही बच पाए हैं जब और शेरों ने अपने उस पुराने साथी को वापस जंगल में आते हुए देखा तो उन्होंने उस शेर को अपना राजा बना लिया और उसके साथ दूसरे जंगल में जाकर बस गए और अपना जीवन अच्छी तरह व्यतीत करने लगे इस तरह से शेर ने अपनी अकलमंदी से अपने जीवन को बचा लिया. दोस्तों हम सभी को जीवन में इस तरह की परिस्थितियां आ सकती हैं हम सभी को चाहिए कि उन परिस्थितियों में नए रास्तों पर चलें जीवन को अंधकारमय होने से बचाएं,आप जो भी करें सोच समझकर करें तभी आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है.

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिये यह बताएं कि आपको हमारा ए आर्टिकल कैसा लगा अगर आप चाहे हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *