मेढ़क की छलांग inspirational short stories about life problems in hindi
हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको एक ऐसी जीवन बदलने वाली स्टोरी आप सभी लोगों के सामने प्रस्तुत करने वाला हूं जिससे आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है,कहते हैं कि हमारे जीवन में बदलाव किसी एक छोटी सी प्रेरणादायक कहानी से आ सकता है तो शुरू करते हैं
एक क्लास में एक अध्यापक ने अपने स्टूडेंटस को शिक्षा देने के लिए एक बर्तन में पानी भरा और उस बर्तन में उसने एक मेढ़क डाल दिया अब वोह मेढ़क उस बर्तन में बहुत खुशी महसूस कर रहा था वो उस बर्तन में भरे पानी में बहुत ही उछल कूद रहा था.
तब अध्यापक ने सभी बच्चों को दिखाया और उसके बाद सर ने उस बर्तन को एक गैस पर रख दिया और उसका तापमान बढ़ा दिया,अब जैसे ही उस बर्तन का पानी गर्म हुआ तो मेढ़क अपने आप को उस तापमान में डालने के लिए तैयार करने लगा और उसी बर्तन में बेठा रहा.
अब उस अध्यापक ने उस बर्तन का तापमान और बढ़ा दिया यानी कि और आंच कर दी,तो मेडक फिर भी वहीं पर बैठा रहा,उसने उस बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश नहीं की लेकिन अब उस अध्यापक ने उस बर्तन का तापमान और बढ़ा दिया,अब बर्तन का पानी बहुत तेज गरम हो गया और मेढ़क उस बर्तन में तड़पने लगा और एकदम से गर्म पानी से बहुत घबराने लगा और उस बर्तन से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा और उसने उस पानी से एकदम से छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन वो उस बर्तन से बाहर नहीं निकल सका
क्योंकि अभी तक के गर्म तापमान से बचने के लिए उसने अपनी ऊर्जा नस्त कर दी थी,इसलिए उसके पास इतनी शक्ति नहीं बची थी जिससे वह छलांग लगाकर उस बर्तन से बहार निकल सके,और वह उस बर्तन में मर गया.
तो दोस्तों इस कहानी से उस अध्यापक ने अपने student को अच्छी सीख दी की ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं कि उनके पास थोड़ी मुसीबत आती और वह उस मुसीबत को बहुत ही कमजोर समझते हैं और अपने आपको इस मुसीबत से बहार नहीं निकलना चाहते,लेकिन जैसे ही उस गर्म पानी की तरह वह मुसीबत बहुत तेज हो जाती है यानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और हमारे सामने बहुत बडी परेशानी आ जाती है जिसके कारण हम जिंदगी में बहुत सारी मुसीबतों से घिर जाते हैं.
दोस्तों अगर आप जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो अपनी परेशानियो को बदने से पहले सॉल्व कीजिए,इसके अलावा इस story से हमें एक और बात सीखने को मिलती है की जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ काम करते हैं और थोड़े बहुत से संतुष्ट होते हैं,वोह अपनी पैसो की प्रॉब्लम को समझ नहीं पाते है और इसका दुष्परिणाम उन्हें फ्यूचर में आगे देखने को मिलता है,इसलिए आप अपनी जिंदगी की परेशानियों को जल्दी solve कीजिये.
अगर आपको यह हमारी प्रेरणादायक कहानी inspirational short stories about life problems in hindi पसंद आए तो हमारे पेज को लाइक जरुर करें और इसे शेयर करना न भूले.
inhe bhi jarur padiye-monkey- सबसे बड़ी कमी inspirational-hindi-story ज्ञान की भूख inspirational-short-story