छोटे भाई पर कविता Chote bhai par kavita

Chote bhai par kavita

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं छोटे भाई पर हमारे द्वारा लिखी कविता, आप इसे जरूर पढ़ें. छोटा भाई बहुत ही प्यारा होता है, वह नासमझ होता है यदि वह कोई गलती करता है तो हम उसे समझाते हैं और सिखाते हैं. आज हमने एक छोटे से भाई पर कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें. जरूर ही इस कविता को पढ़ने के बाद आपको आपके छोटे भाई की याद जरूर आ जाएगी तो चलिए पढ़ते हैं छोटे भाई पर लिखी इस कविता को

Chote bhai par kavita
Chote bhai par kavita

मेरा छोटा भाई है

प्यारा सा मेरा भाई है

इशारों से वो कुछ कहता है

मुझको वो बहुत भाता है

 

शरारतें उसकी मुझे अच्छी लगे

सूरत उसकी मुझे प्यारी लगे

उछलता कूंदता वो जाता है

मुझे देखकर शरारते करता जाता है

 

भाया कहना मुझे प्यारा लगे

हर किसी को सबसे न्यारा लगे

वो हर किसी को भाता है

घर का सामान बिखेरता जाता है

 

उछल कूंदकर वो नहाता है

हर पल शरारते करता जाता है

पर वो कुछ ना कहता है

मन में गुनगुनाता जाता है

 

मेरा छोटा भाई है

प्यारा सा मेरा भाई है

इशारों से वो कुछ कहता है

मुझको वो बहुत भाता है

दोस्तों छोटे भाई पर हमारी इस कविता को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमें कमेंटस करें कि ये आर्टिकल Chote bhai par kavita आपको कैसा लगा इसी तरह की नई नई बेहतरीन कविताओ को पढ़ने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर करें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *