भैया दूज की कहानी Bhai dooj story in hindi language
Bhai dooj story in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों भाई दूज का पावन पर्व भाई बहन के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें भाई बहन के घर पर खाना खाने के लिए जाता है और बहन उसकी आरती उतारती है.भाई दूज से संबंधित एक प्राचीन कथा विख्यात है तो चलिए पढ़ते है Bhai dooj story in hindi
काफी समय पहले की बात है की भगवान सूर्य नारायण की दो संतान यमराज और यमुना थे.यमुना अपने भाई यमराज से बेहद प्रेम करती थी वह अक्सर अपने भाई को अपने घर खाना खाने का न्योता देती थी लेकिन मृत्यु के देवता यमराज को कभी भी समय नहीं मिलता था.एक बार यमराज अपनी बहन यमुना के बुलाने पर उसके पास पहुंच ही गए और यमुना ने जब अपने भाई यमराज को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने यमराज का आदर सत्कार किया और प्रेम से खाना खिलाया.यम देवता अपनी बहन के इस प्रेम से बेहद खुश हुए उन्होंने बहन से कोई वर मांगने को कहा
तब यमुना ने यमराज से वर के रूप में मांगा कि भाई मैं चाहती हूं कि तुम इस दिन हर साल मेरे यहां पर भोजन करने के लिए आओ इसी के साथ ही यदि इस भाई दूज के दिन यदि कोई बहन अपने भाई को बुलाकर खाना खिलाएं तो भाई बहन दोनों का यमराज का भय खत्म हो जाए.यमराज ने अपनी बहन के द्वारा माँगा गया ये वर उसको दे दिया.
Related- भैया दूज पर कविता Bhai dooj poems hindi language
इसी दिन के बाद भाई दूज के पर्व के रूप में ये भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है और बहने अपने भाई को खाना खिलाने के लिए बुलाती है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह कहानी Bhai dooj story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल्स को पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें.