विश्व दूरसंचार दिवस निबंध World telecommunication day in hindi

World telecommunication day in hindi

World telecommunication day – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व दूरसंचार दिवस पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर विश्व दूरसंचार दिवस पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

World telecommunication day in hindi
World telecommunication day in hindi

विश्व दूरसंचार दिवस के बारे में – विश्व दूरसंचार दिवस   भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़े  धूमधाम से मनाया जाता है । विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को बड़े ही धूमधाम से प्रतिवर्ष मनाया जाता है । स्कूलों , कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में विश्व दूरसंचार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिस कार्यक्रम में दूरसंचार के महत्व के बारे में बताया जाता है । विश्व दूरसंचार दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं जिन कार्यक्रमों के माध्यम से दूर संचार के महत्व को बताया जाता है ।

दूरसंचार के कारण भी कई ऐसे गरीब देश आगे बढ़े हैं जिन देशों में गरीबी के कारण लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हुए थे । सबसे पहले विश्व दूरसंचार दिवस मनाने की पहल 17 मई 1865 में की गई थी । जिस समय पहली बार 17 मई 1865 को दूरसंचार दिवस मनाने की पहल की गई उस समय दूरसंचार का क्षेत्र कोई ज्यादा फैला हुआ नहीं था । जब समय बीतने के साथ-साथ दूरसंचार क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ने लगा और लोग दूरसंचार से जुड़ने लगे तब आधुनिक युग में विश्व दूरसंचार दिवस बनाने की शुरुआत की गई थी और इसकी शुरुआत 17 मई 1969 में की गई थी ।

यदि हम भारत देश में दूरसंचार क्रांति की बात करें तो जब हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन के अधीन था तब भारत सरकार के पास दूरसंचार की सबसे बड़ी दो कंपनियों के द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया था कि भारत सरकार भारत में टेलीफोन सुविधा प्रारंभ करने की परमिशन दें । यह प्रस्ताव  1880 में द ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड के द्वारा भारत सरकार के पास भेजा गया था । इस कंपनी के साथ-साथ एंग्लो इंडियन टेलीफोन कंपनी लिमिटेड के द्वारा भी भारत देश में टेलीफोन सेवा प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया गया था । परंतु उस समय सरकार ने यह प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जा सकता है ।

इसके बाद समय बीतने के साथ-साथ जब भारत देश में टेलीफोन सेवा की उपयोगिता महसूस की गई तब 1881 में भारत सरकार के द्वारा किए गए पहले फैसले को बदल दिया गया था और इंग्लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी को भारत देश में टेलीफोन सुविधा प्रारंभ करने के लिए कहा गया था । इसके बाद इंग्लैंड की ओरिएंटेड टेलीफोन कंपनी लिमिटेड ने भारत में टेलीफोन सेवा प्रारंभ करने के लिए हां कर दिया था । इसके बाद भारत सरकार के द्वारा ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी लिमिटेड को भारत देश के मुंबई , कोलकाता , मद्रास अहमदाबाद में टेलीफोन एक्सचेंज बनाने के लिए लाइसेंस दे दिया था ।

इसके बाद इस कंपनी के द्वारा भारत में दूरसंचार सेवा प्रारंभ की गई थी जिसके बाद भारत निरंतर गति प्रगतिशील होता गया और भारत देश की गिनती उन गतिशील देशों में होने लगी जो देश निरंतर सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ रहे हैं । दूरसंचार पद्धति के कारण ही , दूरसंचार क्रांति के कारण ही भारत देश निरंतर प्रगति कर रहा है । लोगों को सफलता की ऊंचाई पर ले जाने के साथ-साथ देश को मान सम्मान प्रतिष्ठा दिलाने का काम दूरसंचार क्रांति के आ जाने के कारण हुआ है ।

जब आधुनिक समय में विश्व दूरसंचार दिवस की शुरुआत 1969 में की गई तब भारत देश  दूरसंचार क्रांति के कारण प्रगतिशील देश बन गया था । आज हम देख रहे हैं कि विश्व दूरसंचार के कारण शहर ही नहीं बल्कि गांव के क्षेत्रों का भी विकास  हुआ है । आज हम देख रहे हैं कि आज व्यक्ति की सोच निरंतर बढ़ती जा रही है और सभी लोग इंटरनेट , लैपटॉप , एंड्राइड मोबाइल से जुड़े हुए हैं । इंटरनेट की बात करें तो आधुनिक युग में इंटरनेट ने दूरसंचार क्षेत्र को निरंतर आगे बढ़ाने का काम किया है ।

लोगों को इंटरनेट के माध्यम से तरह-तरह की सुविधाएं प्राप्त हुई हैं । आधुनिक युग में दूरसंचार क्षेत्र की प्रगति ही देश की प्रगति है । भारत देश में इंटरनेट की प्रगति निरंतर बढ़ती जा रही है । लोगों को निरंतर विकास के रास्ते पर चलाने के उद्देश्य से भारत में दूरसंचार क्षेत्र को बढ़ाया जा रहा है । आज हम देख रहे हैं कि सरकारी कामकाज हो या अन्य दफ्तरों का कामकाज हो वह सभी काम इंटरनेट , कंप्यूटर , लैपटॉप के माध्यम से किए जाने लगे हैं ।  लोगों को दूरसंचार क्षेत्र की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 17 मई को  पूरी दुनिया में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख विश्व दूरसंचार दिवस पर निबंध World telecommunication day in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *