वीरेन्द्र सहवाग के प्रेरणादायक अनमोल विचार “virender sehwag quotes in hindi”

दोस्तों आज हम आपके सामने एक ऐसे महान क्रिकेटर के विचार प्रस्तुत करने वाले हैं जो क्रिकेट की शान थे जो हमारे भारतीय क्रिकेट टीम के एक तूफानी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे चलिए पढते हैं इस महान क्रिकेटर के महान विचार.

virender sehwag quotes in hindi

किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे जरूरी चीज अपनी दक्षता को जानना होता है अगर आपको अपनी दक्षता को मालूम है और आपका माइंड थोड़ा सा भी मजबूत है तो आपको सफलता मिल सकती है क्योंकि आपकी दक्षता आपको सफलता की ओर ले जाएगी.

The most important thing for any player is to know your skill if you know your skills and your mind is a bit stronger then you can get success because your skills will lead you to success.

एक मैच में या जीवन में आपने क्या हासिल किया हमेशा ध्यान दिए बिना खुश रहना चाहिए इसी तरह से मैं अपना जीवन व्यतीत करता हूं.

In a match or in life what you achieved always should be happy without paying attention. In this way I spend my life.

मेरे विचार से आप की टेक्निक अच्छी है या नहीं है इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसाब से अपने खेल कूद कर सकते हैं.

I think your technique is good or not, it does not make any difference if you can jump internationally according to your game.

मेरे बल्लेबाजी करने की सबसे अच्छी बातें है कि मैंने कभी भी इसको नहीं बदला है मैंने अपनी सोच को कभी नहीं बदला और ना ही अपनी बल्लेबाजी के स्टाइल को बदला.

The best thing to do in my batting is that I have never changed it. I have never changed my thinking nor changed my batting style.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप के बैंक अकाउंट में 1 है या एक करोड़ रुपया है,आपको जीवन मिलता है आपको जो कुछ भी मिला है उसका आनंद लेने में इसे बिताना चाहिए बजाय ये सोचने के कि 7 रन और बना लेता या फिर मुझे थोड़े से पैसे और कमाने चाहिए थे.

It does not matter whether your bank account is 1 or one crore rupees, you get life, you should spend it enjoying whatever you have received, rather than thinking that it was 7 runs or I would have some Should have made money and earn.

विश्वकप में भाग लेना एक महान सम्मान और उपलब्धि है मैंने अभी तक तीन वर्ल्ड कप खेले.वर्ल्ड कप के दौरान आपको पूरी दुनिया देखती है और पूरी दुनिया आपसे यह उम्मीद करती है कि आप एक ऐसी पारी खेले जिससे आपका देश मैच जीत सके.

Participating in the World Cup is a great honor and achievement. I have played three World Cups so far. During the World Cup you see the whole world and the whole world hopes from you that you played an innings so your country could win the match.

जब एक इंसान संतुष्ट हो जाता है तो वह चीजों के पीछे भागना बंद कर देता है और उनके बारे में चिंता नहीं करता और ना ही कोई कोशिश करता है,मैं जब बच्चा था तब मेरा पहला सपना टेस्ट मैच खेलना था और दूसरा सपना यह था कि मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल सकूं क्योंकि बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं. When a person is satisfied, he stops running behind things and does not worry about them nor does any effort, when I was a child, my first dream was to play a Test match and the second dream was that I can play 100 Test matches for India because there are very few people who have played 100 Test matches for India.

अगर आज मैं एक क्रिकेटर हूं तो सचिन तेंदुलकर की बदौलत है वरना मैंने तो कभी बल्ला नहीं उठाया होता,मेरे क्रिकेट खेलने के पीछे सचिन तेंदुलकर ही हैं,अपनी टीम लिए मैच जीतने से ज्यादा जोश दिलाने वाली और कोई भी चीज नहीं हो सकती.

If today I am a cricketer, then Sachin Tendulkar is not, or else I would never have taken the bat, Sachin Tendulkar is the only player to play my cricket, and there is no other thing to give more enthusiasm than winning the match for his team.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करे और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *