अरविंद केजरीवाल के संघर्ष की कहानी Arvind kejriwal biography in hindi language
Arvind kejriwal biography in hindi
आज भी हम आपको एक ऐसे ही शख्स की जीवनी बताने वाले है जिसने काफी परिश्रम करके जीवन में कुछ बड़ा किया आज अरविन्द केजरीवाल अपने जीवन में जो भी है वह सिर्फ अपनी मेहनत के जरिए हैं उन्होंने आज जो मुकाम हासिल किया है वाकई में वह हम सभी को प्रेरणा देता है चलिए पढ़ते हैं उनकी जीवनी
अरविन्द केजरीवाल का जन्म सन 16 अगस्त 1968 में हिसार नामक शहर में हुआ था जोकि हरियाणा में है. अरविंद केजरीवाल जी का पूरा नाम अरविंद गोविंद राम केजरीवाल हैं,अरविंद केजरीवाल के पिता जी का नाम गोविंद राम केजरीवाल है और उनकी माता जी का नाम गीता देवी है और उनकी पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है,इनके पिताजी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होने के कारण वह हमेशा एक जगह से दूसरी जगह पर जाते रहते थे.अरविंद केजरीवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा हिसार के एक स्कूल से की और उसके बाद में उन्होंने कॉलेज की डिग्री पाई,वह एक सिविल सर्विस पाना चाहते थे शुरू से ही उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत भी की.
उन्होंने शुरुआत में टाटा स्टील कंपनी में जमशेदपुर में काम किया वहां से उन्होंने कुछ समय बाद इस्तीफा दे दिया क्योंकि शायद उन्हें काम पसंद नहीं आया और सिविल सर्विस की लगातार की हुई मेहनत से ए आयकर विभाग में सहायक अधिकारी बने लेकिन ये और भी कुछ अच्छा करना चाहते थे,उन्होंने स्टडी करने के लिए लगभग 2 साल की छुट्टी ली और 2 साल में उन्होंने एनजीओ का काम भी किया दरअसल ये एक परिवर्तन नाम का एनजीओ चलाते थे,इसके बाद ये आयकर विभाग में सहायक अधिकारी के तौर पर एक बार फिर आए लेकिन इनका उसमें मन नहीं लगा उन्होंने कुछ समय बाद अपनी नौकरी को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिया क्योंकि यह अपने एनजीओ के दम पर लोगों का कुछ अच्छा करना चाहते थे.
इनका NGO इनके नाम पर नहीं था उन्होंने पीछे रहकर एनजीओ से बहुत सारे लोगों की मदद की दरअसल ये उन लोगों की मदद करना चाहते थे जिनसे कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए रिश्वत मांगते थे,ये उनका काम फ्री में करते थे बहुत सारे लोगों का काम अरविंद केजरीवाल ने करवाया था.2011 में जब अन्ना हजारे जी लोकपाल बिल पास करवाने के लिए रामलीला मैदान में अनशन कर रहे थे तभी अरविंद केजरीवाल ने उनका पूरा पूरा सहयोग दिया और तभी से अरविंद केजरीवाल की जिंदगी में एक ऐसा बदलाव आया की फिर वह दुनिया की नजर में एक इमेज बनाने में कामयाब रहे.
ये अन्ना हजारे जी के साथ में अनशन पर रहे लेकिन इन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली तभी उन्होंने अपनी एक पार्टी बनाने का फैसला किया,उन्होंने आम आदमी पार्टी का गठन किया और इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया.कहते अगर एक इन्सान कुछ करने के लिए अगर दिल से संघर्ष करे तोह वह कुछ भी कर सकता है,अपनी की हुयी लगातार महनत से और देश के लिए कुछ करने के जज्वे से वोह 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
इस तरह से एक आम इंसान अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल करने में सफल हुआ जिस मुकाम तक पहुंचने के बहुत सारे लोग सपने देखते हैं,इससे पहले कोई सोच भी नहीं सकता था की एक आम आदमी इतने जल्दी मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन इनके जोश और जूनून ने इन्हें वह तक पंहुचा दिया.सबसे बड़ी बात यह है कि 2013 में अरविंद केजरीवाल जी जो चुनाव जीते थे वह पूर्ण बहुमत से जीते थे.हम अरविंद केजरीवाल को उनकी सफलता के लिए बधाई देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हर किसी की मदद करें और हमारे देश को उज्जवल भविष्य प्रदान करें.
हम सभी को भी इनके जीवन से काफी कुछ सीखना चाहिए,इन्होने अपने जीवन में जो आज इतनी बड़ी सफलता पायी है क्योकि इन्होने अपने जीवन में वोह किया जो ये चाहते थे,भलेही ये आयकर विभाग में थे लेकिन इन्होने अपना पसंदीदा काम किया और हमेशा परिश्रम किया.हम सभी को भी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पसंद का काम करना चाहिए और कभी भी परिश्रम करने से डरना नहीं चाहिए,अगर आप भी कुछ ऐसा ही बड़ा करना चाहते है तोह जीवन में मिल रही असफलताओ से सीख लीजिये और परिश्रम कीजिये,आप जरुर ही सफल होंगे.
- भ्रष्टाचार पर अनमोल वचन व् नारे Corruption quotes, slogan in hindi
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन की कहानी “narendra modi ka jeevan parichay in hindi”
अगर आपको हमारी पोस्ट Arvind kejriwal biography in hindi language पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारी यह पोस्ट arvind kejriwal life history in hindi कैसी लगी,अगर आप चाहें हमारी पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें.