विनोद खन्ना की जीवनी Vinod khanna biography in hindi

Vinod khanna biography in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में बनाई हैं वह बॉलीवुड के जाने-माने एक ऐसे अभिनेता है जिनकी पर्सनाल्टी की वजह से इन्हें बहुत सारे फिल्मों के ऑफर मिलते थे.वह बॉलीवुड के बहुत ही बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं इन्होंने कुछ समय पहले ही सलमान खान की जबरदस्त एक्शन मूवी दबंग-2 में काम किया था चलिए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के जीवन के बारे में

Vinod khanna biography in hindi
Vinod khanna biography in hindi

image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/

जन्म और परिवार-

विनोद खन्ना का जन्म सन 1946 को भारत के पेशावर में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है लेकिन भारत से पाकिस्तान अलग होने के कारण वह 1947 में अपने परिवार के साथ मुंबई आकर बस गए थे.इनके पिता का नाम किशन चंद्र खन्ना एवं माता का नाम कमल खन्ना था इनके पिता एक व्यापारी थे इनके पिता नहीं चाहते थे कि विनोद फिल्मों में काम करें लेकिन अपने बच्चे की जिद के आगे आगे इनके पिता को झुकना ही पड़ा और विनोद खन्ना बॉलीवुड में काम करने लगे.

शिक्षा-

विनोद खन्ना ने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के एक स्कूल से की थी इसके बाद उन्होंने दिल्ली के एक स्कूल से आगे की पढ़ाई की क्योंकि इनका परिवार अब दिल्ली आ गया था लेकिन कुछ समय बाद इनका परिवार फिर से मुंबई आ गया इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के एक कॉलेज से की थी.ये पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन थोड़े शर्मीले थे लेकिन फिर भी इनके अंदर एक्टिंग का जज्बा था यह एक्टिंग करना बेहद पसंद करते थे.

इनका विवाह-

विनोद खन्ना की दो शादियां हुई थी इनकी पहली शादी गीतांजलि से बात हुई थी इनसे इनके बच्चे भी हैं लेकिन कुछ समय बाद किसी कारणवश इनका तलाक हो गया कुछ समय बाद उन्होंने दूसरा विवाह करना ही उचित समझा और सन 1990 मैं कविता से शादी करली.

कैरियर की शुरुआत-

पढ़ाई करने के बाद हर कोई अपने कैरियर के बारे में सोचता है विनोद खन्ना को शुरू से ही एक्टिंग में रुचि थी और दिखने में भी यह बहुत ही हैंडसम थे.थोड़ी मेहनत करने के बाद इन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिल गया इनकी पहली फिल्म मन का मीत थी जो कि सन 1968 में रिलीज हुई थी इसके बाद 1969 में उन्होंने नतीजा फिल्म में काम किया इसके बाद से ये लगातार फिल्मों में काम करने लगे.1970 में इन्होंने सच्चा झूठा नामक फिल्म में काम किया यह फिल्म बहुत ही अच्छी चली.

इसके बाद उन्होंने 1970 में बहुत सी फिल्मों में काम किया था जिनमें से फिल्म मस्ताना मे उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल को निभाया था.1970 में इन्होंने पूरब और पश्चिम फ़िल्म में काम किया था. विनोद खन्ना ने 1971 में भी कई सारी फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ ये है इन्होंने 1971 में Mera Gaon Mera Desh नामक फिल्म में काम किया.इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ रेशमा और शेरा नामक फिल्म में काम किया.

इन्होंने इसी साल हंगामा नामक फिल्म में काम किया और प्रीतम के रोल को अच्छी तरह निभाया इसी साल उन्होंने ऐलान, दोस्त और दुश्मन,हम तुम और वो जैसी कई फिल्मों में काम किया था.1972 में उन्होंने एक हसीना दो दीवाने नामक फिल्म में काम किया था. 1973 में उन्होंने अचानक, 5 दुश्मन, और प्यार का रिश्ता जैसी फिल्मों में काम किया. 1974 में उन्होंने आरोप नामक फिल्म में सुभाष के रोल को निभाया था इसके बाद इसी साल इन्होंने हाथ की सफाई नामक फिल्म में शंकर कुमार के रोल को निभाया था.

इन्होंने 1975 में प्रेम कहानी नामक फिल्म में शेरखान के रोल को निभाया था इसी साल उन्होंने जमीर, सेवक जैसी फिल्मों में भी काम किया था. 1976 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ Hera Pheri, शंकर शंभू नामक फिल्म में काम किया इसके बाद उन्होंने 1977 में हत्यारा, आप की खातिर जैसी फिल्मों में काम किया. 1978 में इन्होंने मैं तुलसी तेरे आंगन की फिल्म में काम किया इसी साल इन्होंने खून का बदला खून, और खून की पुकार जैसी फिल्मों में काम किया. 1979 में उन्होंने मीरा, सरकारी मेहमान जैसी फिल्मों में काम किया.

1980 में इन्होंने कुर्बानी, द बर्निंग ट्रेन, गर्म खून जैसी फिल्मों में काम किया. 1981 में इन्होंने Khuda Kasam जैसी फिल्में बनाई.
1982 में उन्होंने राज महल, इंसान, दौलत जैसी फिल्मों में काम किया. 1983 में इन्होंने दौलत के दुश्मन नामक फिल्म में काम किया इन्होंने 1987 में सत्यमेव जयते फिल्म में काम किया. 1988 में उन्होंने दयावान नामक फिल्म में काम किया उसके बाद 1989 में इन्होंने चांदनी, महादेव जैसी फिल्मों में काम किया 1990 में उन्होंने CID, महासंग्राम जैसी फिल्मों में काम किया.

1991 में इन्होंने खून का कर्ज, धर्म संकट जैसी फिल्मों में काम किया.1992 में उन्होंने पुलिस मुजरिम नामक फिल्म में काम किया.1993 में उन्होंने इंसानियत के देवता जैसी फिल्म में काम किया. 1994 में उन्होंने ईना मीना डीका और इंसानियत के देवता नामक फिल्म में काम किया. 1995 उन्होंने जन्मकुंडली फिल्म में काम किया. 2001 में उन्होंने दीवानापन नामक फिल्म में काम किया.2005 में इन्होंने पहचान फिल्म में काम किया. 2008 में उन्होंने हल्ला बोल नामक फिल्म में काम किया. 2009 में इन्होंने सलमान खान की जबरदस्त एक्शन मूवी वांटेड में एक पुलिस ऑफिसर के रोल को निभाया.

2010 में इन्होंने सलमान खान की एक और जबरदस्त एक्शन मूवी Dabangg में काम किया उन्होंने दबंग2 में भी काम किया इसके बाद उन्होंने 2013 में रमैया वस्तावैया नामक फिल्म में एक स्टेशन मास्टर के रोल को निभाया इन्होंने 2015 में शाहरुख खान की जबरदस्त मूवी Dilwale में काम किया. वास्तव में विनोद खन्ना ने अपने जीवन में बहुत सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है

राजनीति-

विनोद खन्ना फिल्मों के साथ में राजनीति में भी अपने कैरियर को बनाने में सफल रहे हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ काम किया इन्हें 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर से जीत मिली इससे पहले भी कई बार ये चुनाव में जीत चुके हैं.

विनोद खन्ना की मृत्यु-

विनोद खन्ना की मृत्यु कैंसर की वजह से हुई इनकी मृत्यु साल 2017 में अप्रैल के महीने में हुई थी इनके स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरें कहीं-कहीं लंबे समय से आ रही थी. उम्र के साथ इनकी बीमारियां भी लगातार बढ़ती गई और इनकी मृत्यु हो गई.मृत्यु के समय इनके साथ इनका पूरा परिवार मौजूद था.

पुरूस्कार-

वास्तव में विनोद खन्ना ने अपने जीवन में बहुत सारी फिल्मों में काम करके बहुत से अवार्ड प्राप्त किए हैं इन्हें कई फिल्मो के लिए फिल्म फेयर अवार्ड,रौल मोडल ऑफ़ द इयर आदि से सम्मानित किया जा चुका है वास्तव में विनोद खन्ना जैसे अभिनेता बहुत ही कम है

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Vinod khanna biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Vinod khanna biography in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *