अदनान सामी की जीवनी Adnan sami biography in hindi
Adnan sami biography in hindi
Adnan sami – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय गायक , अभिनेता , संगीतकार अदनान सामी खान के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर अदनान सामी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Adna
अदनान सामी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – अदनान सामी भारत के एक बेहतरीन गायक , संगीतकार और अभिनेता है । भारत के महान गायक , संगीतकार , अभिनेता का नाम अदनान सामी है । भारतीय संगीतकार , गायक , अभिनेता अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1973 को यूनाइटेड किंगडम लंदन में हुआ था । अदनान समी के पिता का नाम अरशद सामी खान है जो पाकिस्तान के रहने वाले थे । अदनान समी के पिता पाकिस्तान देश के एक राजनयिक व्यक्ति थे । अदनान सामी की माता जी का नाम नौरीन खान है जो भारत के जम्मू की रहने वाली हैं ।
अदनान सामी की तीन शादियां हो चुकी हैं । अदनान सामी की पहली शादी 1993 में अभिनेत्री ज़ेबा बख्तियार से हुई थी । परंतु यह शादी अधिक दिनों तक नहीं चल सकी और दोनों के बीच में तलाक हो गया था । अदनान सामी की पहली पत्नी से उनका एक बच्चा भी है जिसका नाम अजान सामी खान है । जब अदनान सामी ने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था तब अदनान खान ने दूसरा विवाह करने का फैसला किया और अदनान खान ने दूसरी शादी 2001 में साबाह गलाद्रि से की थी । परंतु यह शादी भी सफल नहीं हो सकी थी और अदनान सामी ने अपनी दूसरी पत्नी से भी 2004 में तलाक ले लिया था ।
इसके बाद अदनान खान के द्वारा तीसरा निकाह किया गया था और यह निकाह 2010 में किया गया था । अदनान सामी ने यह निकाह रोया से किया था । परंतु यह शादी भी सफल नहीं हो पाई थी । इस तरह से अदनान सामी के द्वारा 3 शादियां की गई थी ।
अदनान सामी खान की शिक्षा के बारे में – अदनान सामी खान की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब अदनान खान के माता-पिता के द्वारा अदनान सामी खान को लंदन में स्थित स्कूल में भर्ती करा दिया गया था । जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । जब अदनान सामी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर ली थी तब अदनान खान अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था । लंदन यूनिवर्सिटी से अदनान सामी खान ने जॉर्नलिज्म और पॉलीटिकल साइंस से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है ।
जब अदनान सामी खान ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था तब उन्होंने एलएलबी करने का विचार बनाया और एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए वह किंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चले गए और वहां पर उन्होंने एडमिशन ले लिया था और इसी कॉलेज से वह एलएलबी की पढ़ाई करने लगे थे । किंग कॉलेज से अदनान सामी खान ने एलएलबी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी । जब उन्होंने अपनी एल एल बी की पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह एक संगीतकार बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने पंडित शिवकुमार शर्मा से संगीत की शिक्षा लेना प्रारंभ किया था ।
अदनान सामी खान के कैरियर के बारे में – अदनान खान को 1994 में पहली बार फिल्म में गाना कंपोज करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म में गाना कंपोज किया तब उस गाने को कई दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । इसके बाद अदनान सामी खान ने कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । 1995 में अदनान सामी खान को पाकिस्तान के द्वारा बनाई गई फिल्म में बतौर लीड डेब्यू करने का मौका प्राप्त हुआ और उन्होंने इस मौके को स्वीकार कर इस फिल्म में लीड डेब्यू किया था और इस फिल्म का नाम संग्राम था ।
संग्राम फिल्म में अदनान सामी खान के द्वारा लीड डेब्यू करने के साथ-साथ इस फिल्म में गाना कंपोज भी किया गया था ।जब यह फिल्म थियेटरों में प्रकाशित की गई , दिखाई गई तब यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी जिसके बाद अदनान सामी खान एक सफल गायक के रूप में उभर के सामने आए थे । इसके बाद अदनान सामी खान के द्वारा सन 2000 में दो वीडियो प्रकाशित की गई थी जिसमें उनकी सबसे बेहतरीन सफल वीडियो थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे सॉन्ग की थी । जो उस समय सबसे सफल वीडियो के रूप में उभर कर सामने आई थी ।
इसके बाद सन 2001 में फिल्म अजनबी में उनको गाना कंपोज करने का मौका मिला और उन्होंने गाना कंपोज किया और उस गाने का नाम था तू सिर्फ मेरा महबूब था । जिस फिल्म में यह गाना कंपोज किया गया था उस फिल्म का नाम अजनबी था । इसके बाद 2002 में अदनान सामी खान के द्वारा एक एल्बम बनाया गया जिस एल्बम का नाम तेरा चेहरा था । अदनान सामी खान एक बेहतरीन संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बना पाने में सफल हुए हैं । अदनान सामी खान को कई महान संगीतकार और फिल्म अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका प्राप्त हुआ है । अदनान सामी खान लता मंगेशकर , सलमान खान , आशा भोंसले , यश चोपड़ा और शाहरुख खान जैसे महान कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं ।
- प्रियांश निगम सिंगर जीवनी Priyansh nigam biography in hindi
- जॉनी डेप की जीवनी Johnny depp biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल अदनान सामी खान का जीवन परिचय Adnan sami biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती या कमी नजर आए तो आप कृपया कर उस गलती या कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें ।