तोता मैना की कहानी Tota maina ki kahani in hindi
Tota maina ki kahani
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Tota maina ki kahani आपके लिए बहुत ही यादगार कहानी साबित होगी.दोस्तों कुछ कहानियां होती हैं जो हमको हमेशा याद रहती हैं जो हम भूलना चाहे फिर भी नहीं भूल पाते.ये कहानी ही कुछ ऐसी है चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की इस दिलचस्प कहानी को.

दोस्तों एक समय था जब तोता मैना डाली पर बैठे हुए थे.नैना तोते से बोली कि तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं चले जाओगे यानी कभी उड़ तो नहीं जाओगे तो तोता कहने लगा कि जब पर रहेंगे तभी तो मैं उड़ पाऊंगा ऐसा कह कर तोते ने अपने पंख काट लिए और तोता मैना खुशी खुशी एक दूसरे के साथ रहने लगे.एक दिन जोर का तूफान आया और उस तूफान को देखकर नैना उड़ने लगी तभी तोते ने कहा कि तुम उड़ जाओ मैं तो उड़ नहीं सकता तुम उड़ जाओगी तो तुम्हारी जान बच जाएगी फिर मैंना आसमान में उड़ गई.
वह तोता पंखों के बिना उड़ ना सका और उसी डाली पर बैठा रहा.कुछ समय बाद जब तूफान समाप्त हुआ तो वह नैना तोते के पास उसी डाली पर आई तो उसने देखा कि तोता नीचे मरा पड़ा हुआ था और उस डाली पर लिखा था कि काश उस दिन तुम मुझसे सिर्फ इतना कह देती कि मैं तुम्हारे बगैर रह नहीं सकता तो हो सकता था कि मैं तुम्हारी इस बात को ध्यान रखकर तूफान आने तक जिंदा रहता.
Related-दो चिडियों की कहानी Story of two birds in hindi
दोस्तों इस तरह से तोता और मैना एक दूसरे से हमेशा जुदा हो गए.अगर आपको हमारी ये Tota maina ki kahani पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले और हमें कमेंटस कर यह बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा.अगर आप चाहे हमारी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाना तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.
Related Posts

सुख संपत्ति की कथा sukh sampatti a True Story in hindi

त्रेता युग की कहानी Treta yuga story in hindi language
