दो चिडियों की कहानी Story of two birds in hindi
Story of two birds in hindi
Two birds story in hindi-दोस्तों एक जंगल में दो चिड़िया रहती थी वह आपस में अच्छी दोस्त थी एक दिन एक व्यक्ति एक चिड़िया को अपने पिंजरे में बंद करके उसे अपने साथ ले गया लेकिन दूसरी चिड़िया उसी जंगल में रह गई.उस व्यक्ति ने उस चिड़िया के पिंजरे को अपने घर में रख लिया वह उसी पिंजरे में उस चिड़िया को खाने के लिए देता था और उसका पोषण करता था.
एक दिन वह फिर से जंगल में गया तो उसे वही चिड़िया मिली चिड़िया ने व्यक्ति से पूछा कि मेरी सहेली कैसी है? शिकारी ने कहा कि वह पिंजरे में बंद है उसी में रहती है उसी में खाती है.वो चिड़िया कहने लगी कि हम बचपन से ही साथ में रहते हैं तुम मुझे भी उसी के साथ बंद कर दो.उस व्यक्ति ने कहा नहीं मैं तुम्हें अपने साथ नहीं ले जाऊंगा बेचारी वह चिड़िया बहुत ही दुखी हूंई तभी उस चिड़िया ने एकदम से आसमान में छलांग लगाई और नीचे गिर गई और बिल्कुल भी ना बोली वह एकदम चुप हो गई.
शिकारी ने सोचा कि शायद वह चिड़िया मर गई है वह उसे ऐसे ही छोड़कर चला गया वह जब घर पर पहुंचा तो उसने ये बात उस पिंजरे में बंद हुई उस सहेली को बताई की तुम्हारी सहेली मर चुकी है तो वह भी एक दम से ही आसमान में उछली और जमीन पर गिर पड़ी उस व्यक्ति ने सोचा कि शायद अपनी सहेली कि मरने के गम में ये चिड़िया मर चुकी है उसने उस पिंजरे को खोल दिया और उस चिड़िया को पिंजरे से बाहर कर दिया
वह चिड़िया एकदम से खड़ी हुई और उड़कर दूर दीवार पर बैठ गई इतने में ही वहां पर उसकी सहेली दूसरी चिड़िया भी आ गई.पिंजरे में बंद हुई चिड़िया ने कहा मेरी सहेली ने मुझे दूर से ही उपाय बता दिया था जिससे मैं इस पिंजरे से बाहर आ गई.वो व्यक्ति अपनी मूर्खता पर बहुत पछताया. दोस्तों इन पक्षियों की कितनी गहरी मित्रता होती है वह दूसरे पक्षी के मन में चल रहे ख्यालों को समझ जाते है.
Related- पशु पक्षी पर कविता Pashu pakshi par kavita in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारी यह कहानी Story of two birds in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।