तितली पर कविता Titli poem in hindi
Titli poem in hindi
titli rani hindi kavita-दोस्तों हम सभी जानते हैं कि तितली एक रंग बिरंगी बहुत ही सुंदर कीट प्रजाति की होती है यह बहुत ही मनमोहक होती है यह ज्यादातर फूलों का रस पीना पसंद करती है यह बहुत ही फुर्तीली होती है और इसका दिमाग भी बहुत तेज होता है वास्तव में ये प्रकृति की बहुत ही बेहतरीन कृति है.यह ज्यादातर हर एक देश में पाई जाती है इसकी सुंदरता तरह तरह की होती है लेकिन इसकी उम्र बहुत ही कम होती है यह लगभग एक या 2 हफ्तों तक ही जी पाती है लेकिन कुछ तितलियां तो लंबे समय तक भी जीती हैं.आज हम आपके लिए लाए हैं तितली पर लिखित हमारे द्वारा एक कविता तो चलिए पढ़ते हैं हमारी इस बेहतरीन कविता को
ये रंग बिरंगी तितली कहां से आती है खुशी में झूमती गाती है
फूलों का रस चूस जाती है
सभी के संग झूम जाती है
पकड़ना हर कोई चाहता है
ना कोई इसे पकड़ पाता है
तेरी फुर्तीली अदाओं से
हर किसी का मन मोह जाता है
बच्चों को बहुत भाती है
उनके संग झूम जाती है
पकड़ना हर कोई चाहता है
ना कोई इसे पकड़ पाता है
मेरा मन मोह ये लेती है
मुस्कान होठों पे देती है
खुशी के संगे झूमती गाती है
बहुत प्यारी ये मुझको भाती है
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल Butterfly poem in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Titli poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.