तितली का संघर्ष कहानी Story on nature with moral in hindi
Story on nature with moral in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों एक समय की बात है एक अध्यापक ने कुछ बच्चों के सामने दो तितली के अन्डो को रख दिए.सभी तितली के बच्चों को अंडों से निकलते हुए देखने लगे दोनों तितली के बच्चे उन अंडो से निकलने की कोशिश कर रहे थे और बच्चे उनको देख रहे थे.तितली के बच्चों की अंडो से निकलने की कोशिश करते हुए देखकर एक बच्चे को दया आ गई और उसने एक अंडे को थोड़ा सा तोड़ दिया और तितली के बच्चे को अंडे से बाहर निकलने में मदद की.अब वह तितली का बच्चा जल्दी बाहर निकल गया और बाहर आकर उड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन वह उड़ नहीं पाया और अंत में मर गया.
पास में ही एक और अंडे का टुकड़ा रखा था सभी बच्चे उस अंडे के टुकड़े को भी देख रहे थे अब अंडे में उपस्थित उस तितली के बच्चे ने अंडे से बाहर निकलने की काफी कोशिश की. काफी कोशिश करने के बाद वह संघर्ष करके उस अंडे से बाहर आ गया और बाहर आकर इधर-उधर उड़ने लगा तभी उस बच्चे ने अपने अध्यापक से कहा कि सर मैंने इस तितली के बच्चे की अंडे से बाहर निकलने में मदद की तो ये क्यों मर गया
तभी उनके अध्यापक उस बच्चे से कहने लगे कि यही प्रकृति का नियम है जो प्रकृति के अनुरूप चलता है और संघर्ष करता है वह आने वाले वातावरण के अनुसार अपने आप को संभाल पाता है यानी संघर्ष करने से उसमें कुछ गुण आ जाते हैं जिस वजह से वह वातावरण में अच्छी तरह रह पाता है. जिस तितली के बच्चे को तुमने अंडे से बाहर निकालने में मदद की थी उसमें वह विशिष्ट गुण नहीं आ पाए थे जिस वजह से यह वातावरण में नहीं जी पाया और मर गया लेकिन दूसरे तितली के बच्चे ने संघर्ष करके अपने आपको बाहर निकाला और वह स्वतंत्रता से उड़ने लगा.
Related-बाघ और गायों की कहानी Tiger and cow story in hindi
दोस्तों वाकई में हमको भी जीवन में किसी की भी हद से ज्यादा मदद नहीं करना चाहिए क्योंकि जब एक इंसान खुद संघर्ष करता है तभी वह काबिल बनता है अगर हम उसकी हर पल मदद करते रहेंगे तो वह उस माहौल से बाहर तो निकल जाएगा लेकिन अच्छे माहौल में ज्यादा समय तक नहीं रह पाएगा इसलिए हमें खुद संघर्ष करके खुद मेहनत करके ही जीवन में कुछ करना चाहिए.
अगर हमारी ये कहानी Story on nature with moral in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह की नई नई कहानियों को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके।