थार मरुस्थल पर निबंध Thar desert essay in hindi

Thar desert essay in hindi

Thar desert – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से थार मरुस्थल पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर थार मरुस्थल पर लिखे निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Thar desert essay in hindi
Thar desert essay in hindi

थार मरुस्थल के बारे में – थार मरुस्थल क्षेत्र भारत के उत्तर पश्चिम और पाकिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित है । थार मरुस्थल उस स्थान को कहते हैं जहां पर रेट ही रेत चारों तरफ दिखाई देती है , जिस स्थान पर गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी और ठंड के मौसम में अधिक ठंड पड़ती है क्योंकि वहां पर मिट्टी के रूप में रेट होती है और रेत गर्मी के समय में अधिक गर्म हो जाती है जिसके कारण रेत आसपास के स्थान को अधिक गर्म कर देती है । जब ठंड का मौसम आता है तब रेट अधिक ठंडी हो जाती है जिससे आसपास का मौसम काफी ठंडा हो जाता है ।

थार मरुस्थल वाले स्थान पर जीवन जीना आसान नहीं होता है । भारत देश की बात करें तो भारत देश में जो अधिकांश थार मरुस्थलीय स्थान है वह स्थान राजस्थान में स्थित है ।राजस्थान में अधिकांश थार मरुस्थल के स्थान मौजूद है ।भारत के राजस्थान राज्य के साथ-साथ पंजाब , हरियाणा , गुजरात में भी कुछ भाग थार मरुस्थल के स्थित हैं । भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के दक्षिण पूर्व में भी थार मरुस्थल स्थान मौजूद है । पाकिस्तान में सिंध और पंजाब प्रांतों में भी थार मरुस्थल फैला हुआ है । भारत देश की अरावली पहाड़ी के पश्चिम क्षेत्र की ओर , पश्चिम दिशा की ओर थार मरुस्थल मौजूद है ।

थार मरुस्थल का जो तापमान होता है वह तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है । हमारे भारत देश  के मरुस्थल स्थान पर यदि व्यक्ति ने अपना जीवन बसाया है तो वह स्थान जोधपुर है । जहां पर एक विकसित शहर बसा हुआ है । यह शहर थार मरुस्थल पर बसा हुआ है । यदि हम पूरी दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में थार मरुस्थल मौजूद है । दुनिया के हर महाद्वीप पर थार मरुस्थल मौजूद है । पूरी दुनिया में यूरोप को छोड़कर दुनिया का एक तिहाई हिस्सा मरुस्थल है । दुनिया का सबसे बढ़ा रेगिस्तान मरुस्थल अफ्रीका महाद्वीप का सहारा मरुस्थल है जिस सहारा मरुस्थल को सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान भी कहा जाता है ।

यह मरुस्थल रेगिस्तान 9200000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिस सहारा मरुस्थल रेगिस्तान में तकरीबन 11 देश आते हैं और यहां का सबसे अधिक तापमान 58 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है । भारत देश में थार मरुस्थल का तकरीबन 85  फीसदी हिस्सा मौजूद है जिस 85 फ़ीसदी हिस्सा में से 90% हिस्सा राजस्थान राज्य में स्थित है । बाकी का बचा हुआ मरुस्थलीय स्थान गुजरात , पंजाब राज्य में स्थित है । थार मरुस्थल के स्थान पर  एक आसान जीवन जीना  मुमकिन नहीं होता है । थार मरुस्थल को देखने के लिए जब हम जाते हैं तब थार मरुस्थल के मौसम का पता हमें चलता है । थार मरुस्थल स्थान पर हम पैदल नहीं  चल सकते हैं ।

थार मरुस्थल स्थान पर वाहनोंं का चलना आसान नहीं होता है क्योंकि चारों तरफ से रेत ही रेत होती है जिस रेत में चलने के लिए ऊंटों का उपयोग किया जाता है । ऊंटों के माध्यम से थार मरुस्थल स्थान पर सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है । थार  मरुस्थलीय स्थान पर कम बारिश होती है जिससे कि मरुस्थलीय स्थान पर पानी की बहुत अधिक कमी  होती है । पनी की अधिक कमी होने के कारण मरुस्थलीय स्थान पर जीवन जीना आसान नहीं होता है । जो भी व्यक्ति मरुस्थलीय स्थान पर रहता है वह कठिनाइयों से जूझते हुए अपना जीवन व्यतीत करता है ।

जो व्यक्ति व्यापार के उद्देश्य से मरुस्थलीय स्थान पर रहता है वह मरुस्थली स्थान पर रहने से पहले उन सभी संसाधनों को   जुटाता है जिन संसाधनों के माध्यम से मरुस्थलीय स्थान पर होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए उन संसाधनों का उपयोग करता है । विश्व के सभी थार मरुस्थलीय स्थान पर जीवन जीने के उद्देश्य से मरुस्थलीय स्थानों का विकास किया जा रहा है ।मरुस्थलीय स्थानों पर लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं  ।भारत देश में मरुस्थली स्थानों के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य कई कार्य भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं ।

भारत देश के राजस्थान में स्थित मरुस्थलीय स्थानों को विकास से जोड़ने के उद्देश्य कई योजनाएं भारत सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई हैं जिन योजनाओं के माध्यम से भारत देश में स्थित मरुस्थलीय स्थानों को एक सुंदर स्थान बनाने का काम किया जाएगा ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख थार मरुस्थल पर निबंध यदि Thar desert essay in hindi आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *