शिखर धवन की जीवनी shikhar dhawan biography in hindi

shikhar dhawan biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको शिखर धवन के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से शिखर धवन के जीवन परिचय को पढ़ेंगे .

shikhar dhawan biography in hindi
shikhar dhawan biography in hindi

जन्म स्थान व् परिवार – शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था . इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन एवं माता का नाम सुनैना धवन है . इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम श्रेष्ठा है . उनकी पत्नी का नाम आयशा धवन है . आयशा धवन के साथ शिखर धवन की शादी 30 अक्टूबर 2012 को हुई थी . शिखर धवन के कोच तारक सिम्हा  , मदन शर्मा है . मदन शर्मा एवं तारक सिम्हा  के द्वारा शिखर धवन ने क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया था .

शिक्षा – शिखर धवन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लवली पब्लिक स्कूल प्रियदर्शनी विहार से की थी . शिखर धवन ने 12वीं क्लास पास की है .

क्रिकेट केरियर – शिखर धवन ने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था . शिखर धवन डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते थे . कई बार शिखर धवन को चयनकर्ताओं ने नजर  अंदाज किया था लेकिन फिर भी वह क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ते चले गए .  सबसे पहले शिखर धवन का सिलेक्शन डोमेस्टिक क्रिकेट दिल्ली में हुआ . शिखर धवन दिल्ली के लिए मैच खेलने लगे थे .

जब शिखर धवन ने दिल्ली की तरफ से अच्छे रन बनाए थे तब उनका सिलेक्शन अंडर-17 , अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुआ था . अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी . इसके बाद शिखर धवन का चयन इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ था . शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल वनडे की शुरुआत 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर की थी . शिखर धवन ने टेस्ट मैच में अपने कैरियर की शुरुआत 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल कर शुरू की थी .

टी20 मैचों में शिखर धवन ने अपने कैरियर की शुरुआत 4 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलकर की थी . आईपीएल में शिखर धवन अपना जलवा दिखा चुके हैं . आईपीएल में शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स  , मुंबई इंडियन , डेक्कन चार्जर , सनराइज हैदराबाद टीम मै खेल चुके हैं . शिखर धवन ने अभी तक 29 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2046 रन बनाए हैं . शिखर धवन ने 29 टेस्ट मैच खेलकर 6 शतक एवं 5 अर्धशतक लगाए हैं .

शिखर धवन अभी तक 102 वनडे मैच  खेल चुके हैं और शिखर धवन ने 102 वनडे खेल कर 4361 रन बनाए हैं . 102 वनडे मैचों में शिखर धवन 27 अर्धशतक एवं 13 शतक लगा चुके हैं . शिखर धवन अभी तक 28 T20 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 543 रन बनाए हैं . शिखर धवन की तूफानी बल्लेबाजी से कई बार भारत की टीम को जीत प्राप्त हुई है .

शिखर धवन जब अपनी निगाहें पिच पर जमा लेते हैं तब उनके बल्ले से रनों की बरसात होती है . उनके सामने जो भी गेंदबाज आता है उसकी गेंदों पर शानदार रन बनाते है .  जब जब शिखर धवन ने अपने बल्ले से रन बनाए हैं तब तब   टीम इंडिया को जीत प्राप्त हुई है .

पुरस्कार – शिखर धवन को 2004 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अंडर-19 पुरस्कार प्राप्त हुआ था . इसके बाद 2013 में शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल शिखर धवन की जीवनी shikhar dhawan biography in hindi यदि आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *