जयाप्रदा की जीवनी Jaya prada biography in hindi
Jaya prada biography in hindi
दोस्तों आज मैं आपको बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जया प्रथा के बारे में बताने वाला हूं इन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टारो के साथ कई फिल्में की हैं वाकई में ये एक बेहतरीन अदाकारा है इन्होंने बहुत सी सफल फिल्में की हैं.ये समाजवादी पार्टी की एक नेता भी हैं चलिए जानते हैं जयाप्रदा के जीवन के बारे में शुरू से
image source-https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Jaya_Prada_still8.jpg
शुरुआती जीवन-
जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के राजमंडरी मैं हुआ था इन्होंने संगीत और नृत्य की शिक्षा बचपन से ही लेना शुरू कर दिया था इनके पिता का नाम कृष्णा और माता का नाम नीलवाणि था.
कैरियर की शुरुआत-
जयाप्रदा जब छोटी थी तभी से इन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था एक बार ये अपने स्कूल की एक प्रतियोगिता में नृत्य कर रही थी तभी एक निर्देशक की नजर इन पर गई और उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका दिया इन्होंने सबसे पहले तेलुगु फिल्म में काम किया उसके बाद और भी कई भाषा जैसे कि तमिल, हिंदी आदि फिल्मों में काम किया.
इनकी फिल्में-
इन्होंने कई तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ फिल्मे इस प्रकार हैं इन्होंने 1979 में सरगम फिल्म में काम किया इसके बाद उन्होंने इसी साल लोक परलोक फिल्म में भी काम किया इस फिल्म में इनका रोल सावित्री का था इसके बाद इन्होंने सन 1982 की फिल्म कामचोर में गीता के रोल को निभाया.1983 की फिल्म Qayamat में इन्होंने एक बार फिर से गीता के रोल को निभाया.1983 की जीतेंद्र की फिल्म मवाली में इन्होंने निशा वर्मा के रोल को निभाया.
1984 में बनी जितेंद्र की फिल्म तोहफा मैं इन्होंने जानकी के रोल को निभाया. 1984 की फिल्म Sharaabi में इन्होंने मीना के रोल को निभाया इसी साल इन्होंने मकसद, हैसियत जैसी फिल्में की.सन 1985 में उन्होंने पाताल भैरवी फिल्म में एक राजकुमारी के रोल को निभाया इसी साल इन्होंने महासंग्राम,संजोग,जबरदस्त,मेरा साथी जैसी फिल्मों में काम किया.
इन्होंने 1986 में स्वर्ग से सुंदर, मुद्दत जैसी फिल्मों में काम किया.1987 में उन्होंने औलाद फिल्म में काम किया.सन 1989 में उन्होंने जादूगर फिल्म में मीना के रोल को निभाया 1990 में इन्होंने अमिताभ बच्चन की जबरदस्त फिल्म Aaj Ka Arjun में गौरी के रोल को निभाया 1991 में उन्होंने वीरता और धर्मेंद्र के साथ फरिश्ते मूवी में काम किया.सन 1993 में इन्होंने इंसानियत के देवता,Dhartiputra जैसी फिल्मों में काम किया.सन 1995 में इन्होने धर्मेंद्र और जितेंद्र की जबरदस्त मूवी पापी देवता में रोजी के रोल को निभाया.सन 2013 में भी इन्होंने रज्जो फिल्म में जानकी देवी के रोल को निभाया. उन्होंने अपने जीवन में और भी कई फिल्में की वास्तव में जयाप्रदा बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.
पर्सनल लाइफ-
इन्होंने श्रीकांत नाहटा से शादी की. ये पहले से ही शादीशुदा थे फिर भी जयाप्रदा ने इनके साथ शादी की.ये अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं जब इनकी शादी हुई थी तब काफी विवाद भी हुए थे इनकी शादी को लेकर. भले ही श्रीकांत नाहटा की दो शादियां हुई है लवमीं फिर भी जय प्रथा अपने जीवन में खुश हैं.
राजनीतिक जीवन-
उन्होंने सबसे पहले तेलुगू देशम पार्टी के लिए कार्य किया उसके बाद ये समाजवादी पार्टी में शामिल हुई.इन्होंने एक राजनेता के तौर पर बहुत कुछ किया है.
पुरस्कार-
इन्हें फिल्म Sharaabi,संजोग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ है इसके अलावा भी इन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए है.हम उम्मीद करते हैं कि जयाप्रथा इसी तरह से आगे भी फिल्में करती रहें और हमारा मनोरंजन करती रहे.
- शक्ति कपूर की जीवनी Shakti kapoor biography in hindi
- सुष्मिता सेन की जीवनी Sushmita sen biography in hindi
- ऋषि कपूर की जीवनी Rishi kapoor biography in hindi
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Jaya prada biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल कर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करे.
Hme aap ka Artikarl bhaut acha laga hai aap hmesha Aise achi kabr de
Jankari theek lagi bhai