स्कूल विदाई पर कविता School vidai kavita in hindi

School vidai kavita in hindi

दोस्तों हम सभी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए जाते हैं.प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा देते हैं और फिर हायर सेकेंडरी की परीक्षा देकर वह स्कूल से विदा लेते हैं जब वह स्कूल से विदा लेते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है क्योंकि स्कूल की यादें और शरारते सब उन्हें याद आने लगती हैं वास्तव में स्कूल के और बचपन के दिनों की बात ही कुछ निराली होती है इस स्कूल के दिनों की वह यादें उन्हें बाद में भी याद आती हैं.कुछ दिनों तक वह ऐसे ही घर पर उदास बैठे रहते हैं.हमने स्कूल की विदाई पर एक बहुत ही बेहतरीन कविता लिखी है आप जरूर इस कविता को पढ़ें चलिए पढ़ते है हमारी आज की इस कविता को

School vidai kavita in hindi
School vidai kavita in hindi

स्कूल से विदाई पर हम खुश ना नजर आते हैं
यह सोचकर हम आंखों से आंसू बहाते हैं
ख़ुशी के बाद दुख होना भी जरूरी है
अब स्कूल से विदाई होना भी जरूरी है

शिक्षकों से विदाई लेते आंसू बहाते हैं
दोस्तों से विदाई लेते आंसू बहाते हैं
बचपन के दिन क्यों गुजर जाते हैं
स्कूल के दिन क्यों गुजर जाते हैं

विदाई के पल मुझे याद आते हैं
खुशी में भी दुख में डूब जाते हैं
स्कूल से विदाई पर हम खुश ना नजर आते हैं
यह सोचकर हम आंखों से आंसू बहाते हैं

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल School vidai kavita in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *