राधा कृष्ण की प्रेम कहानी “radha krishna ki prem kahani in hindi”
दोस्तों आज का हमारा टॉपिक radha krishna ki prem kahani in hindi है,ये पोस्ट आपको भगवान कृष्ण के उस द्वापर की याद दिला देगी,दोस्तों बचपन से ही राधा-कृष्ण को एक दूसरे से बहुत प्यार था लेकिन हो सकता है कुछ लोग सोचते हैं कि कंस को मारते समय कृष्ण भगवान गोकुल से चले गए थे तो वहां पर राधा जी अकेली रह गई थी,क्या राधा और कृष्ण की शादी नहीं हुई बहुत सारे लोगों के मन में राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी से संबंधित सवाल होंगे,
आज राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी हम सभी को बताने वाले हैं,दोस्तों दरअसल एक राजा की रुकमनी नाम की एक पुत्री थी लेकिन एक राक्षसी ने उन का अपहरण कर लिया और वह उन्हें आसमान में लेकर उड़ गई,लेकिन रुकमनी जी ने अपना बजन बढ़ाया तो उस राक्षसी से वजन सहन नहीं हुआ और उसने रुकमनी जी को छोड़ दिया और वह कमल के फूल पर जा गिरी.
कुछ समय बाद रुकमनी जी को दो दंपत्तियों ने उठा लिया और उनका पालन पोषण करने लगे,दरअसल रुकमणी ही राधा के नाम से विख्यात हुई फिर उनकी मुलाकात श्री कृष्ण से हुई और श्री कृष्ण और राधा का प्रेम लंबे समय तक चढ़ा और कृष्ण जब गोकुल से चले गए तो राधा जी को उनके पिता ने जिनसे रुकमणी बिछड़ चुकी थी पहचान लिया और फिर रुकमणी राज महल में अपने माता पिता के साथ रहने लगी फिर किसी कारणवश कृष्ण और रुक्मणी यानी राधा की शादी नहीं हो सकी इसलिए श्री कृष्ण ने रुक्मणी जी का हरण कर लिया और दोनों ने शादी कर ली.
दरअसल राधा और रुक्मणी एक ही है इस तरह से श्री कृष्ण और रुक्मणी यानी राधा जी का विवाह हो गया और वह राज महल में साथ में रहने लगे,इस तरह से राधा और कृष्णा की प्रेम कहानी लम्बे समय तक चली..
अगर आपको हमारी ये पोस्ट radha krishna ki prem kahani in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपनी ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे.