सार्वजनिक सभा क्या होती है पर निबंध Public gathering kya hoti hai is par essay hindi me

Public gathering kya hoti hai is par essay hindi me

सार्वजनिक सभा से तात्पर्य ऐसी सभा से है जहां पर लोग सार्वजनिक रूप से सभा करते हैं। इस सभा में बहुत सारे लोग उपलब्ध होते हैं जो किसी विषय के बारे में चर्चा करते हैं या समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करते हैं या किसी विषय के बारे में सभा के लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं।

Public gathering kya hoti hai is par essay hindi me
Public gathering kya hoti hai is par essay hindi me

सार्वजनिक सभा में समाज के कई तरह के लोग रहते हैं इन सवाओं में कुछ मुख्य अतिथि होते हैं जिनका सभी सम्मान करते हैं, उनका स्वागत करते हैं। कुछ स्पीकर होते हैं जो सभाओं में भाषण देते हैं और स्वभाव में कुछ श्रोता गण होते हैं जो इन सभाओ में उपस्थित अन्य लोगों की सुन रहे होते हैं। सार्वजनिक सभाएं काफी पुराने समय से ही चली आ रही हैं यह सब किसी समस्या के निदान के लिए विशेष रूप से रखी जाती हैं, जिसमें बहुत सारे लोग भाग ले सकते हैं।

सार्वजनिक सभाएं जरूर ही एक ऐसे दिन रखी जाती हैं जिस दिन ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं क्योंकि इन छुट्टियों की वजह से इन सभाओ में ज्यादा से ज्यादा लोग उपलब्ध हो सके। सार्वजनिक सवाओ पर सरकार कभी-कभी प्रतिबंध भी लगाती है क्योंकि इससे कुछ खतरा भी हो सकता है। दरअसल सार्वजनिक सभाओं पर रोक तब लगाई जाती है जब बहुत सारे लोग इकट्ठे होने पर देश को या समाज को कुछ खतरा हो सकते हैं

जैसे कि भारत में आजकल कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है यदि इस समय में सार्वजनिक सभाये होती हैं तो जाहिर सी बात है कि बहुत सारे लोग कोरोनावायरस के शिकार हो सकते हैं और अपनी जान से हाथ धो सकते हैं, इस वजह से सरकार ने अभी फिलहाल में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाया है यह बहुत जरूरी भी है। इन सार्वजनिक सभाओं की वजह से कोरोना वायरस का खतरा तेजी से भी फैला है जिसकी वजह से इन सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

सार्वजनिक सभाएं कई तरह के लोग लगाते हैं जैसे कि राजनेता, जो राजनीति के विषय के बारे में चर्चा करने के लिए सार्वजनिक सभा में लगाते हैं, कई कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए करती हैं जिससे कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ता है, कुछ सामाजिक सभाये भी होती हैं जिनका उद्देश्य अपने समाज को आगे बढ़ाना होता है। इस तरह से कई तरह की सभाएं होती हैं जिनका बड़ा ही महत्व होता है और जो अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए सार्वजनिक सभाये भी रखती हैं.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Public gathering kya hoti hai is par essay hindi me आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसी तरह के बेहतरीन लेेेख को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *