प्रार्थना पर कविता Prarthana poem in hindi
prarthana poem in hindi
दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं ईश्वर की प्रार्थना पर मेरे द्वारा लिखी एक कविता आप इसे जरूर पढ़ें। दोस्तों हर कोई ईश्वर से प्रार्थना करता है अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों या खुद की खुशहाली की कामना करता है। वह कई तरह से प्रार्थना करता है, ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए मैंने भी यह कविता लिखी है आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की इस कविता को
मैं प्रार्थना करूं तुमसे
हर याचना करु तुमसे
जीवन की हर मुश्किल का
सामना करना सीखूँ मैं तुमसे
धैर्य रखना सीखू
गुस्से पर काबू करना सीखू
जीवन में आगे बढ़ता मैं जाऊं
मुश्किलों का सामना करता जाऊँ
अपने लक्ष्य से ना में भटकूँ
सफलता की बुलंदियों को छूऊ
यही प्रार्थना है मेरी
यही याचना है मेरी
दुख दर्द दूर करना
हर मुश्किल दूर करना
मेरे परिवार की हर कामना
तू जल्दी पूरी करना
दोस्तों को खुश रखना
परिवार को खुश रखना
भले ही दुख दर्द मुझे देना
यही प्रार्थना है मेरी
मैं प्रार्थना करूं तुमसे
हर याचना करु तुमसे
जीवन की हर मुश्किल का
सामना करना सीखूँ मैं तुमसे
दोस्तों यदि आपको मेरी यह कविता प्रार्थना पर कविता पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें कमेंट्स के जरिए जरूर बताएं कि यह कविता आपको कितनी पसंद आई। यदि आप इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें धन्यवाद।