वीर सैनिक पर कविता Poem on veer sainik in hindi
Poem on veer sainik in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी कविता वीर सैनिक पर कविता आप सभी के लिए बडी ही प्रेरणादायक हैं.हमारे वीर सैनिक जो हर पल,हर मौसम में हमारी सुरक्षा के लिए सरहद पर खड़े हुए हैं वह अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने से भी नहीं चूकते.वह हर समय कोशिश करते रहते हैं उनके लिए परिवार की खुशी से बढ़कर अपने देश की खुशी है क्योंकि उनका पूरा देश ही उनका पूरा परिवार है.आज हम इन्हीं महान वीर सैनिक पर कविता लिखने वाले हैं यह कविता हमारी स्वरचित कविता है चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को
वीर सैनिक ही देश की शान है
वीर सैनिक ही देश का मान है
वीर सैनिक ही देश की ख़ुशी है
वीर सैनिक ही देश की प्रगति है
ना नींद है ना चैन है वस देश की कमान है
ठण्ड गर्मी बरसात में वस् देश की कमान है
परिवार से विमुख रहकर वह हर परिवार की पहचान है
देश के हर परिवार के लिए वह देव दूत की पहचान है
देश की सुरक्षा के लिए निडर होकर लड़ते हैं
चाहे मौत भी सामने क्यों ना हो वह ना किसी से डरते हैं
दुख में सुख में वह हमेशा लड़ते हैं
दुश्मनों के सर कुचलकर वह आगे बढ़ते हैं
धूप और छाव से ना वो कभी डरते है
भारत माता के वीर सैनिक हमेशा आगे बढ़ते है
Related- भारतीय सैनिक पर निबंध essay on bhartiya jawan in hindi
दोस्तों अगर आपको वीर सैनिक पर लिखी हमारी स्वरचित कविता Poem on veer sainik in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह की नई नई कविताएं पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको तुरंत मिल सके.