खुशी पर निबंध व कविता Happiness essay & poem in hindi

Happiness essay in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों हम आपके लिए रोजाना नए नए विषयों पर निबंध प्रस्तुत करते रहते हैं आज भी हम आपके लिए खुशी पर निबंध लेकर आए हैं विद्यार्थी अपने स्कूलों की परीक्षा में इस विषय पर निबंध लिख सकते हैं यहां पर दी हुई जानकारी से वह लाभान्वित हो सकते हैं चलिए पढ़ते हैं खुशी पर लिखित हमारे आज के इस आर्टिकल को

Happiness essay & poem in hindi
Happiness essay & poem in hindi

खुशी कोई वस्तु नहीं होती यह एक ऐसा एहसास होता है ये जब हमें प्राप्त होता है तो हमें ऐसा लगता है कि मानव जिंदगी में हमने सब कुछ पा लिया हो। लोगों को खुशी कई कारणों की वजह से हो सकती हैं वास्तव में खुशी एक इंसान के दुख दर्द दूर करती है उसे कई सारी प्रॉब्लम में से बाहर निकालने में मदद करती है।

ख़ुशी का एहसास ही मनुष्य के शरीर को एक अलग अहसास कराता है हर एक इंसान के जीवन में खुशी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एक इंसान जब खुशी जाहिर करता है तो वो अपने दांत निकालता है या फिर यूं ही मुस्कुराता रहता है वहीं दूसरी और कई जानवर भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए तरह तरह की प्रतिक्रिया जताते हैं वास्तव में यह खुशी का एहसास जब होता है तो हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आता है।

इंसान खुशी पाने के लिए जीवन भर प्रयत्न करता है वह कई तरह के काम करता है, मेहनत करता है, पैसा कमाता है और इन सबमें खुशी तलाशता है। कुछ लोगों का मानना है कि अध्यात्म में खुशी है अगर हम आध्यात्मिक बने,अध्यात्म की ओर ध्यान दें तो हमें वास्तव में खुशी मिलेगी।

हमें चाहिए कि हम ईश्वर की आराधना करें, पूजा करें तो ईश्वर हमें खुशी देंगे, वह हमेशा हमें खुश रखेंगे वहीं कुछ लोगों का मानना होता है कि पैसा ही ईश्वर होता है पैसा कमाओ तो जीवन में खुशी मिलेगी जिस किसी इंसान के पास जितना ज्यादा पैसा होता है उसके पास खुशियां भी उतनी ही होती हैं वहीं कुछ लोगों का यह मानना होता है कि खुशी एक ऐसा एहसास है जो हमारे मानने पर ही हमें मिलती है यानी अगर हम मान लें कि हम खुश हैं तो हम खुश हैं वरना बहुत सारे पैसे से भी हमें खुशी नहीं मिलेगी।

खुशी आत्मसंतुष्टि से भी मिलती है बहुत सारे लोग होते हैं जो अपने आपमें संतुष्ट महसूस नहीं होते वह कितना भी कुछ प्राप्त कर लें वह कभी भी खुश नहीं होते। अगर हमें जीवन में खुश रहना है तो हमें अपने आपमे संतुष्ट रहना चाहिए हमारे पास जो भी है हम उसमें संतुष्ट रहें तो हमें खुशी मिलेगी। अगर हम अपने पुराने किए गए कार्यों की ओर ध्यान देंगे, उन्हें बार-बार याद करेंगे कि मैंने ये गलत किया था तो हमें यह बातें दुखी करेंगी।

हमें उन पुरानी बातों को भूलना चाहिए और नए सिरे से शुरुआत करना चाहिए हमें हमेशा खुशी पाने के लिए सकारात्मक विचार लाने चाहिए हमे हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए, सकारात्मक लोगों के साथ रहना चाहिए तभी हमें खुशी मिलती है क्योंकि नकारात्मक सोच हमें जीवन में दुख के सिवा कुछ भी नहीं देती इसलिए हमें हमेशा सकारात्मक होना चाहिए लेकिन एक बात यह भी है कि इंसान अगर किसी वस्तु के प्रति या अपनों के प्रति प्रेम रखता है तो उसे खुशी मिलती हैं लेकिन इस अवस्था में उसका दुखी होना भी तय है

क्योंकि इस दुनिया में सब कुछ नश्वर है जो आया है उसे जाना भी है तो इंसान दुखी भी होगा इसलिए यह भी हम कह सकते हैं कि अगर हमें जीवन में खुश रहना है और उसे हमेशा बनाए रखना है तो हमें अपने आपसे प्रेम करना चाहिए और किसी वस्तु से ज्यादा लगाव यानी भविष्य में दुख की ओर अग्रसर होना है।

खुशी लगातार मिलना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि एक इंसान खुश होता है तो दुख भी उसके जीवन में जरूर आता है लेकिन वास्तव में खुशी मनुष्य को एक एहसास करवाती हैं। यदि कोई बीमार व्यक्ति बिस्तर में पड़ा है और कोई सी खुशी एक दम से ही उसको मिल जाए तो उसके चेहरे पर, होठों पर मुस्कान आ जाती है वह अपनी बीमारी से तुरंत मुक्त हो जाता है खुशी भी बीमारी को सही करने का एक बेहतरीन तरीका है।

बहुत सारे लोगों को अपने पूरे परिवार के साथ ख़ुशी मिलती है अकेले में उन्हें अच्छा नहीं लगता वह अपने पूरे परिवार के साथ रहना चाहते हैं, उनके साथ खाना खाना चाहते हैं इसमें उन्हें खुशी मिलती है वास्तव में ख़ुशी का एहसास ही हर एक इंसान को जिंदगी में एक बहुत बड़ी खुशी दे देता है।

एक इंसान की खुशी उसके स्वभाव पर उसके अनुसार उस पर ही निर्भर करती है किसी इंसान को दूसरों की मदद करने में खुशी मिलती है तो किसी को दूसरों को दुख देने में खुशी मिलती है, किसी को अपने परिवार के साथ रहने में खुशी मिलती है तो किसी को अपने परिवार से अलग रहने में खुशी मिलती है यह सब लोगों के ऊपर निर्भर करता है लेकिन इतना तय है कि वास्तव में खुशी एक ऐसी भावना होती है जो एक इंसान को हर बुरी परिस्थिति से निकालने में सक्षम होती है।

Happiness poem in hindi

जो करो खुशी के लिए करो

ना तुम पैसों के लिए करो

जीवन को जीने के लिए करो

अपने देश के लिए तुम करो

 

खुशी ही शांति जीवन में देती

यह तो जीवन को बदल देती

खुशी के लिए संघर्ष करो

ना तुम अपना समय व्यर्थ करो

 

तुम तो बस अपनी मन की करो

बस गलत काम ना तुम करो

जो करो खुशी के लिए करो

ना तुम पैसों के लिए करो

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Happiness essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Happiness poem in hindiकैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *