वायु प्रदूषण पर कविता Poem on air pollution in hindi

Poem on air pollution in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ने वाले हैं वायु प्रदूषण पर हमारे द्वारा लिखी कविता, आप इसे जरूर पढ़ें और वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयत्न करें क्योंकि आज के समय में हम देख रहे हैं की भारत के कई महानगरों में इतना ज्यादा वायु प्रदूषण हो चुका है कि कई बार तो उन महानगरों में लॉकडाउन लगाने की स्थिति आ गई है।

Poem on air pollution in hindi
Poem on air pollution in hindi

हम सभी को अब जागरुक हो जाना चाहिए क्योंकि वायु प्रदूषण धीरे-धीरे एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हमें वाहनों को कम चलाना चाहिए या ज्यादा धुंआ फेंकने वाले वाहनों का वहिस्कार करना चाहिए एवं कई ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे वायु प्रदूषण न हो वास्तव में हमें यह सब कदम उठाने की जरूरत है तो चलिए हमारे द्वारा लिखित यह इस कविता को पढ़ते हैं

आज के समय की कहानी है निराली

पेड़ कम हो रहे, गाड़ियां हो रहीं बहुत सारी

देखते देखते प्रदूषण हो रहा भारी

जीवन पर दुष्प्रभाव डाल रहा बहुत भारी

 

कई सारी बीमारियों से यदि बचना है

दम घुटकर यदि तुम्हें ना मरना है

सचेत हो जाओ यदि तुम्हें आगे जीना है

जागरूक हो जाओ यदि आगे तुम्हें जीना है

 

अभी तो लॉकडाउन लगा है, आगे क्या-क्या होगा

प्रदूषण मत फैलाओ वरना जीवन दुष्कर होगा

एक एक सांस के लिए तरस जाओगे

जीवन में तुम बड़े पछताओगे

 

पेड़ लगाओ और वायु प्रदूषण को कम करते जाओ

जीवन में बस यही काम करते जाओ

इसके बिना ना जीवन संभव होगा

एक पल जीवन जीना भी मुश्किल होगा

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित वायु प्रदूषण पर कविता Poem on air pollution in hindi आपको कैसी लगी, हमें जरूर बताएं इसी तरह की बेहतरीन कविताएं, निबंध, जीवनी आदि पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें जिससे हमारे आर्टिकल निरंतर आप पढ़ सके। हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *