राम पोथीनेनी की जीवनी Ram pothineni biography in hindi

Ram pothineni biography in hindi

दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लाए हैं राम पोथीनेनी के जीवन के बारे में

राम पोथीनेनी जो की तेलुगू फिल्मों के एक सुपरस्टार हैं, कई सारे लोग उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

Ram pothineni biography in hindi
Ram pothineni biography in hindi

जन्म और परिवार

इनका जन्म 15 मई 1988 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था इनका धर्म हिंदू है। इनके पिताजी का नाम मुरली मोहन पोथीनेनी है एवं माता का नाम पद्मश्री है। इनके भाई बहन भी हैं, उनके भाई का नाम कृष्ण चेतन पोथीनेनी एवं बहन का नाम मधु स्मिता पोथीनेनी है।

इनका कैरियर

इन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था इसलिए इन्होंने एक अच्छा एक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की।

राम पोथीनेनी तेलुगू फिल्मों के एक्टर हैं उनकी काफी प्रसिद्ध फिल्म आईस्मार्ट शंकर है जिसमें उन्होंने शंकर नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया है। इन्हें एनर्जेटिक स्टार के नाम से भी जाना जाता है।

इन्होंने सबसे पहले एक तमिल फिल्म में काम किया जिसका नाम था आदयालम। इस फिल्म में इन्होंने कम समय का किरदार निभाया था लेकिन फिर भी इन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग की इसलिए इन्हें वेस्ट एक्टिंग का अवार्ड भी मिला था।

इसके बाद इन्होंने 2006 में देवादासु नाम की फिल्म में काम किया इन्होंने 2008 में रेडी फिल्म में भी काम किया जो की काफी अच्छी चली इसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

उन्होंने अपने अभी तक के कैरियर में कई सुपरहिट फिल्में दी जिसकी वजह से इन्हें काफी लोग पसंद करते हैं। इन्होंने फिल्मों के अलावा कई सारे गानों में भी काम किया है, जो की काफी प्रसिद्ध है। यह तमिल, तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं, इन्हें तमिल तेलुगू अच्छी तरह से आती है लेकिन हिंदी, अंग्रेजी भाषा भी अच्छी तरह से आती है।

वास्तव में राम पोथीनेनी एक एनर्जेटिक स्टार के रूप में काफी प्रसिद्ध है। इनकी डविंग की हुई मूवी हिंदी में भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Ram pothineni biography in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करे धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *