स्त्री विमर्श पर निबंध nari vimarsh in hindi essay

stri vimarsh essay in hindi

दोस्तों हम सभी यह जानते हैं कि हमारे देश की स्त्रियों को कितना संघर्ष करना पड़ा था और आज भी कई स्त्रियां संघर्ष कर रही हैं । पुराने समय से ही स्त्रियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं । स्त्री विमर्श पर बातचीत करना आवश्यक हो गया है । हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि हम सभी स्त्रियों को मान सम्मान दिला सके । अब हम आपको पुराने जमाने में स्त्रियों पर किस तरह के जुल्म किए जाते थे और स्त्रियों पर अत्याचार किए जाते थे यह बताएंगे ।

stri vimarsh essay in hindi
stri vimarsh essay in hindi

हमारे देश भारत में पुराने समय से ही स्त्रियों को पुरुषों से कमजोर समझा जाता है । यह कहा जाता है कि स्त्री सिर्फ बच्चों को संभालने एवं घर का खाना बनाने के लिए होती हैं । घर मैं फैसले लेने के लिए और धन कमाने के लिए पुरुष होते हैं । घर में बही होता है जो पुरुष चाहते हैं । पुराने समय में कई ऐसी प्रथाएं थी जिसके कारण स्त्रियों पर अत्याचार किए जाते थे। जैसे कि सती प्रथा । कहा जाता है कि पुराने समय में जब किसी स्त्री का पति मर जाता था तब उस स्त्री को भी जिंदा जला दिया जाता था । जब लोग जागरूक हुए और लोगों ने इस प्रथा का विरोध जताया तब जाकर हमारे देश से यह प्रथा खत्म की गई थी ।

हमारे देश में ऐसी कई कुप्रथाए हैं जिन प्रथाओं से स्त्रियों को परेशान किया जाता था । आज भी देश की कई स्त्री दहेज को लेकर प्रताड़ित की जाती हैं । स्त्रियों को पुरुषों से कमजोर समझा जाता है । कई स्त्रियां तो दहेज के कारण प्रताड़ित की जाती हैं और उनको दहेज के कारण जला दिया जाता है । ऐसे कई प्रकरण हमको देखने को मिल जाते हैं कि एक सास ने अपनी बहू को जला दिया । एक पति ने दहेज ना लाने के कारण अपनी पत्नी का खून कर दिया । यह सब स्त्रियों पर अत्याचार करते हैं । हमारे देश में इन अत्याचारों को रोकने के लिए कानून बनाए गए हैं इस कानून में यह बताया गया है कि अगर कोई पुरुष दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है तो उसको कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी ।

पुराने समय से ही लड़कियों को नहीं पढ़ाया जाता था और यह कहा जाता था कि अगर लड़की घर से बाहर निकलेगी तो घर की इज्जत खराब हो जाएगी और उनको घर में भी बिठा कर रखा जाता था । लड़कियों से घर का काम कराया जाता था । ना तो उनको शिक्षा दी जाती थी और ना ही स्कूलों मे भेजते थे । जिसके कारण लड़की अपने अधिकारों को नहीं जान पाती थी और उस लड़की के ससुराल वाले उस पर अत्याचार करते रहते थे । आज देश में सुधार आया है क्योंकि घर की हर लड़कियों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाता हैं । लड़कियां शिक्षा प्राप्त करने लगी हैं आज देश की हर स्त्री को अपने अधिकार मालूम है अगर कोई इन पर अत्याचार करता है तो वह इसके खिलाफ आवाज उठाने से पीछे नहीं हटती है । यही बदलाव स्त्री के लिए शक्ति प्रदान करती है और आज की नारी सबसे शक्तिशाली हो गई है ।

शिक्षा के माध्यम से स्त्री हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं । आज हम देख रहे हैं प्लेन उड़ाने के लिए महिला पायलट होती हैं तो ट्रेनों को चलाने के लिए भी महिला ड्राइवर होती हैं ।आज देश की हर महिला और लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और हमें कोशिश करना चाहिए कि हम स्त्री महिलाओं पर विचार विमर्श करते रहे। सरकार को भी यह कोशिश करना चाहिए कि स्त्री को किस तरह से आगे बढ़ाया जा सके । हम सभी को यह कोशिश करना चाहिए कि हम स्त्रियों को कमजोर ना समझे बल्कि उनको एक शक्ति प्रदान करें , उनकी इज्जत करें । अगर कोई व्यक्ति स्त्रियों पर अत्याचार करता है तो उसके खिलाफ हम सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए तब जाकर के स्त्री मजबूर होंगी। आज स्त्री की हालत में जो सुधार आया है वह सिर्फ विचार विमर्श एवं बातचीत के कारण ही संभव हो पाया है ।

दोस्तों यह लेख stri vimarsh essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *