नशा मुक्ति पर निबंध “Nasha mukti essay in hindi”
nasha mukti essay in hindi
दोस्तों आज का हमारा विषय है Nasha mukti essay in hindi दोस्तों जैसे कि आज हम सभी जानते हैं कि आज नशा चारों और बहुत ही तेजी से फैल रहा है लोग नशे के गुलाम होते जा रहे हैं,प्राचीन काल से आजकल के जमाने में नशे का सेवन बहुत ही तेजी से हो रहा है,आज हम देखें बीड़ी सिगरेट तंबाकू शराब इन सभी का उपयोग आजकल के नवयुवक तेजी से कर रहे हैं,दोस्तों हम सभी को नशा से मुक्ति पाने के लिए अपने आप में बदलाव लाने की जरूरत होती है,हम सभी कई कारणों से नशीली चीजों का उपयोग करते हैं जैसे की विदेशी संस्कृति को अपनाना.

दोस्तों आजकल ज्यादातर लोग विदेशी संस्कृति को अपनाते हैं वह मादक पदार्थों के नशीले पदार्थों का उपयोग करने को अपने आप पर गर्व महसूस करते हैं दोस्तों हमें नशा के दुष्प्रभावो के बारे में सोचना चाहिए,इससे मुक्ति पाने के बारे में सोचना चाहिए,आज हम देखें तो सिर्फ इसी सोच के कारण हमारे सारे युवा पीढ़ी घोर अंधकार में जिंदगी जी रही हैं,आज हमारे देश में बहुत सारी बड़ी बड़ी बीमारियां बहुत तेजी से फैल रही हैं इसका सबसे बड़ा कारण नशा,गुटखा तमाकू,बीड़ी सिगरेट या फिर शराब का प्रयोग करना होता है.
हम सभी को इस नशे से दूर रहना चाहिए तभी हम एक महान देश का निर्माण कर सकेंगे और हमारे देश का विकास कर सकेंगे,दोस्तों आज हम देखें तो लोगों को लत लग चुकी है नशीली चीजे उपयोग करने की.लोगों को अगर किसी अच्छी चीज की सलाह देते हैं तो लोग नहीं मानते लेकिन अगर उनसे नशा,नशीली चीजों के बारे में कहा जाए तो लोग तत्काल आपकी बात मानने लगते हैं.
इन्हें भी पढिये-नशा मुक्ति पर नारे
दोस्तों हमारे युवा पीढ़ी दिनादिन घोर अंधकार में जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग नशे की लत को अपनी दैनिक दिनचर्या में बदल रहे हैं,लोग हमेशा मुंह में गुटखा डाले हुए रहते हैं,बीड़ी सिगरेट पीते हैं और इस आदत को छुड़ाने की बात की जाए तो उन्हें यह एक तरह का फैशन लगता है,दोस्तों अगर हमारी युवा पीढ़ी नशा करती है तो इसका एक और कारण भी है कि उनको सही से उचित शिक्षा न मिल पाना.
लोगों को इस नशे के बारे में जानकारी ना होने की बहुत सी प्रॉब्लम हो सकती है,हम सभी को जरुरत है उन सभी लोगो को नशे के बारे में उचित शिक्षा देने की और बताने की इन नशीली चीजो से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं है,इनसे सिर्फ आपको नुक्सान ही है,हमारे देश में नशे
के सेवन के कारण बहुत से लोग मर रहे है.दोस्तों हमको हमारे देश को नशा मुक्त करने की जरूरत है क्योंकि जब तक हमारा देश नशा मुक्त नहीं होगा तब तक हमारे देश से बहुत सारी गंभीर बीमारियां खत्म नहीं होंगी.
आज हमारे देश में बहुत सारे लोगों को नशे के कारण बीमारिया हो रही है इसके कारण मौत हो जाती है किसी को लीवर की प्रॉब्लम होती है किसी को पेट से संबंधित प्रॉब्लम होती है लोगों को बड़ी बड़ी बीमारियां होती है,कई प्रकार के कैंसर हो जाते हैं जिसके कारण हजारों लाखों लोगों की मौत हो जाती है और इन सभी के कारण अगर कोई है तो सिर्फ और सिर्फ नशा ही है,नशे के कारण लोग बहुत सारी बीमारियों के झंझट में पड़कर अपना बहुत सारा पैसा बर्बाद कर रहे हैं और दिनादिन अपने भविष्य को अंधकार में बना रहे हैं.
दोस्तों जिस घर में अगर एक व्यक्ति नशा करता है तो उसके बच्चों का क्या होगा,वह बच्चा भी अपने बाप को नशा करते हुए देखेगा तो जाहिर सी बात है की वह भी उसी की तरह बनेगा और इस तरह से उसके होने वाले परिवार में लोग नशे की आदी होते जाते हैं. नशा एक ऐसी आदत है जो एक बार किसी व्यक्ति को लग गयी बड़ी मुश्किल से छूटती है.नशा एक ऐसी गंभीर समस्या है,इसको जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो हमारे देश में कोई भी व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा.
इससे सभी बीमार होंगे और जब सभी बीमारी में होंगे तोह उनकी उम्र दिन प्रतिदिन कम होती जाएगी जिससे हमारे समाज को बहुत नुक्सान होगा और हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर होती चली जायेगी,क्योकि नशा करने में भी पैसे लगते है और नशा से अगर कोई बीमारी हो जाए तोह भी बहुत सारे पैसे खर्च होते है,और सबसे बड़ी बात तो ये है की ज्यादा पैसे लगाकर भी ज्यादातर लोग नहीं बच पाते और उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है,साथ में बहुत सारी परेशानियों से जूझता है,इसलिए हम सभी को नशे को हमारे समाज से निकाल देना चाहिए.
हम सबको नशा मुक्त होने की जरूरत है और हमारी होने वाली पीडीयो को समझाने की जरूरत है की नशा बहुत बुरी चीज है इसके जाल में एक बार कोई फस गया तो उसका निकल्पाना मुश्किल होता है.दोस्त आजकल नशा एक गंभीर समस्या बन चुकी है क्योंकि आजकल जितने भी नौजवान होते हैं ज्यादातर नौजवान नशे का सेवन करते हैं वह नशा चाहे शराब के रूप में हो,चाहे वह गुटका खैनी हीरोइन या फिर बीडी सिगरेट के रूप में हो,लोग दिनादिन इस नशे की चपेट में आते जा रहे है और अपनी जिन्दगी बर्बाद कर रहे है.
हम सभी को नशा मुक्त होने की जरुरत है तभी हम एक विकशित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे और तभी हमारे देश का भविष्य उज्जवल होगा.
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निबंध world no tobacco day essay in hindi
- तम्बाकू निषेध दिवस पर नारे slogans on anti tobacco in hindi
अगर आपको हमारी ये पोस्ट nasha mukti essay in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना ना भूले,और अपनी अगली पोस्ट को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे और हमें कमेंट्स के जरिये बताये की ये पोस्ट nasha mukti essay in hindi आपको कैसी लगी.
It is useful for me
Very nice sir thanku…